फादर जॉन अलापट के उत्साह से हमें आज भी प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है: पीटर
कम्यूनिटी वेल्फेयर सोसाइटी ने संस्थापक जॉन अलापट को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
राउरकेला। कम्यूनिटी वेल्फेयर सोसाइटी (सीडब्लूएस) परिवार ने संस्थापक जॉन अलापट को श्रद्धांजलि देने सिविक सेंटर में विभिन्न धर्म संप्रदाय व संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए और ेउनके जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला। समिति के सचिव फादर वेनिचेन पीटर ने कहा कि फादर जॉन अलापट के उत्साह से सभी को प्रेरणा मिलती थी। उनसे कई लोगों को जीवन जीने की शक्ति व मार्गदर्शन मिला।
सादा जीवन एवं उच्च विचार उनका सबसे बड़ा गुण था। दलित एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों के विकास तथा उनकी सेवा को ही उन्होंने अपना कर्म व धर्म माना था। नगर विधायक शारदा नायक ने कहा कि सीडब्लूएस में जरूरतमंदों को बेहतर इलाज देने सहित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बस्ती क्षेत्रों में एसएचजी का गठन व उन्हें इसके लिए प्रेरणा देना जॉन अलापट की बड़ी उपलब्धि रही, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। आरंभ में विभिन्न धर्म प्राथर्ना सभा हुई जिसमें यज्ञ प्रसाद दास, मौलाना गुलाम मुस्तफा, सुखविदर सिंह, फादर स्टीफन बार्ला ने दीप प्रज्जवलित किया तथा धर्म ग्रंथ पढ़े। इस मौके पर फादर जॉन अलापट की जीवनी पर आधारित फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष तथा आरएसपी के पूर्व ईडी शुभेंद्र दास ने अतिथियों का स्वागत किया। अलिभा तिग्गा द्वारा फादर अलापट की जीवनी पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया। इसमें अब्राहम कुरियन, बंधु राजशेखर, गोपाल दास, हरमन मिज, अनुपमा टोप्पो, डा। पीके परीडा, सुमन दत्ता, राजेश गोसाइं, उमा जेना, नारायण पति, सुधा ओराम, सनियारो डुंगडुंग, अर्पण सोरेंग, अभय भौमिक, गौतम बनर्जी, दिलीप महापात्र ने श्रद्धांजलि दी।