Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस कलब वेदव्यास ने चार शैक्षिक संस्थानों में सेनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगवाए

Install sanitary napkin vending machines in educational institutions

राउरकेला। सेवाभावी संगठन लायंस कलब आॅफ राउरकेला वेदव्यास की ओर से शहर के चार शैक्षिक शैक्षिक संस्थानों में सेनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगवाए गए। इससे कॉलेज व स्कूलों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को जरूरत के समय सुलभ दर पर सेनिटरी नैपकिन मिल सकेंगे।

Install sanitary napkin vending machines in educational institutions

शैक्षिक संस्थानों ने भी लायंस क्लब के इस प्रयास की प्रशंसा की। लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास । लायंस क्लब वेदव्यास की ओर से म्यूनिसिपल कॉलेज राउरकेला के गर्ल्स कॉमन रूम में पूर्व अध्यक्ष सुनील गौतम के सौजन्य सेनिटरी नैपकिन वेंडिग मशीन लगवाया गया। इसमें खुशबू मोदी, एकता पोद्दार, मीनाक्षी अग्रवाल, रिची चौधरी, नीलम अग्रवाल मौजूद थी। शनिवार को राउरकेला सरकारी अस्पताल के लेवर रूम में पूर्व अध्यक्ष सुनील गौतम के सौजन्य से नैपकिन वेंडिग मशीन ल गाया गया। इस मौके पर पायल अग्रवाल, वैजयंती अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेशना अग्रवाल, सेलिना अग्रवाल ऋतु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल मौजूद थे। इसी तरह वेदव्यास कॉलेज वेदव्यास में भी मंजू मित्तल के सौजन्य से तथा वेदव्यास संस्कृत कॉलेज में पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन संजय साहू के सौजन्य से वेडिग मशीन लगवाया गया।इसमें कम्मा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, रेणु गुप्ता, राजरानी छाबड़ा मौजूद थे। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण चेयरपर्सन सरिता केजरी, को चेयरपर्सन चंद्रा बंसल, सेनिटरी नैपकिन प्रोजेक्ट चेयरर्पसन संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल मौजूद थे। इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गनर्वर विनोद मोहंता एवं फर्स्ट लेडी सुषमा मोहंता ने किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील गौतम, सतीश गौतम, क्लब के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मदन मित्तल, मंजू मित्तल, संदीप अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *