Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनहित में काम करने का अधिकारियों को निर्देश

Instructions to work in public interest

विधायक सलुजा ने की समीक्षा बैठक
कांटाबांजी। विधायक संतोष सिंह सलूजा ने विज्ञापित अंचल परिषद कार्यालय के सभागृह में पूरी विधानसभा क्षेत्र और जिले के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक की।

Instructions to work in public interest

उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र के विकास के प्रति सजग रहते हुए निरंतर जनता के जनहित के कार्यों में लगे रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरतमंद हितग्राहियों को तुरंत राशन कार्ड देने, विभिन्न मदों के भत्ते देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल भी की। इस समीक्षा बैठक में टिटलागढ़ के उप जिलाधीश सुधाकर नायक, जिला प्रकल्प अधिकारी महेश्वर स्वाइ, योजना उप निर्देशक, जल संसाधन विभाग के निर्वाही यंत्री दिलीप पात्र, सहकारी निर्वाही यंत्री लक्ष्मण दास ठाकुर, रास्ता एवं गृह निर्माण निर्माणयंत्री तपन बेहरा,जिला जनस्वास्थ्य विभाग के यंत्री पावर्ती मोहन परिडा, सूक्ष्म जल सेचन यंत्री विजय परिडा,जिला शिक्षाधिकारी कातिर्केश्वर पात्र और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *