Recent Posts

March 2, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 8 में रोचक मुकाबला

1 min read
  • श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने किया दावेदारी तो दूसरी ओर भाजपा ने मैदान में उतारा श्रीमती श्रृति ध्रुर्वा को 
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 08 से आदिवासी नेत्री श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने अपनी दावेदारी किया है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने श्रीमती श्रृति ध्रुर्वा को चुनाव मैदान में उतारा है यहां चुनाव बेहद रोचक हो गया है।

ज्ञात हो कि आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी नेताम पिछले 10 वर्षों से जिला पंचायत का चुनाव भारी बहुमत से विजय प्राप्त किए हैं । इसके पूर्व वे लगातार क्षेत्र क्रमांक 7 से जीत हासिल कर जिला पंचायत सभापति का जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं। आदिवासी सामाज के हित और विकास के लिए लगातार सड़क की लड़ाई लड़ने में सबसे आगे रहने आदिवासी महिला बड़े चेहरे के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। लोकेश्वरी नेताम हमेशा से जल, जंगल, जमीन और आदिवासी समाज के साथ क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने वाली आदिवासी महिला नेत्री के रूप में जानी जाती है लेकिन इस बार उन्होने अपने पारम्पारिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -07 को छोड़कर क्षेत्र क्रमांक- 08 से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बड़ी मजबूती के साथ अपना दावेदारी पेश किया है। चर्चा में श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 08 के मतदाताओं ने उन्हे पिछले कई वर्षो इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आंमत्रित किया है जिसके कारण उन्होंने इस बार क्षेत्र क्रमांक- 08 से चुनाव लड़ने की फैसला किया है।

  • भाजपा से श्रीमती श्रृति ध्रुर्वा को मैदान में उतारा

भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र क्रमांक- 08 से श्रीमती श्रृति ध्रुर्वा को अपना उम्मीद्वार घोषित किया है ज्ञात हो कि श्रृति ध्रुर्वा भाजपा महिला मोर्चा मंडल गोहरापदर की अध्यक्ष भी है और वरिष्ठ जनसंघ के नेता धनसाय के परिवार से है महिला स्व.सहायता समूह की महिलाओं के बीच उनका जबदस्त पकड़ बताई जाती है साथ श्रृति ध्रुर्वा भी लगातार चुनाव को लेकर पहले से तैयारी में लगी थी गांव गांव उनका जनसम्पर्क पिछले कई वर्षो से जारी है भाजपा के वरिष्ठ नेताम मुन्ना तिवारी ने कहा भजपा प्रत्याशी श्रृति ध्रुर्वा द्वारा लगातार जन सम्पर्क किया जा रहा है।