Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चिटफंड कम्पनियों में फंसे निवेशक अभिकर्ता धमतरी से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक करेंगे पैदल मार्च

1 min read
  • धमतरी:- 22फ़रवरी 2021

चिटफंड कम्पनियों में फंसे निवेशकों की पैसा वापसी हेतू छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंद कुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल, उपाध्यक्ष राजेश सारथी, सुंदर लाल साहू, डोमन साहू, अनिल चंद्रा जांजगीर, भूपेंद्र पटेल रायगढ़, गणेश राम साहू महासमुन्द, फलेंद साहू गरियाबन्द, याद राम साहू राजनादगांव, अजहर चौधरी, शंकर यादव अंबिकापुर के साथ साथ सभी जिला के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 22 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक धमतरी से मुख्य मंत्री निवास रायपुर तक पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री को मिलकर ज्ञापन देंने पैदल मार्च किया जा रहा है।

https://youtu.be/DbZGu-CXVAQ

सन 2015 से छतीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ लगातार सासन प्रशासन को आवेदन ज्ञापन, धरना आंदोलन करते आ रहे हैं। जिन आंदोलनों में माननीय मुख्यमंत्री पूर्व पी सी सी अध्यक्ष भुपेश बघेल जी आप की उपस्थिति व समर्थन राहा है,एवं कांग्रेस के सभी विधायकों ने समर्थन करते हुए विधानसभा में भी पैसा वापसी की मुद्दे को उठाया गया।विधान सभा चुनाव कांग्रेस घोषणा पत्र क्रमांक 34 में निवेशकों को पैसा वापसी की बाते प्रमुखता से अंकित करते हुए विश्वाश दिलाया गया कि कांग्रेस सरकार बनने पर निवेशकों की कम्पनी में फसे पैसा वापसी के दिलाई जाएगी, जिस पर विश्वाश करते हुए बीस लाख निवेशक परिवार ने कांग्रेस को ओट देकर छतीसग़ढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग किए हैं।

छतिसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने दो वर्ष से अधिक हो चुके है, छतीसगढ़ सासन प्रशासन द्वारा एक मात्र यालको कम्पनी की 30% राशि वापसी की गई है, बाकी अन्य कम्पनी की राशि वापसी नहीं कि गई जिन कम्पनी की भी राशि तत्काल वापस किया जावे।

इन कम्पनी के निवेशक अभिकर्ता पैदल मार्च में सामिल हुए सनसाइन इनफ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड आजाद चौक थाना रायपुर, साई प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड राजेंद्र नगर थाना रायपुर, दीब्यानी प्रापर्टी लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर, अनमोल इंडिया लिमिटेड, राजनादगांव, बी एन गोल्ड लिमिटेड, राजेंद्र नगर रायपुर, पी ए सी एल इंडिया लिमिटेड,थाना मौदहा पारा रायपुर, आरोग्य धनवर्षा डेवलपर कम्पनी, गंज थाना रायपुर, एस यू एस के प्राइवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर, एन आई सी एल थाना डी डी नगर रायपुर, जे एस वी लिमिटेड, आजाद चौक रायपुर, पीन कान ग्रुप आफ कम्पनी दुर्ग, मिलियन माइंस प्राइवेट लिमिटेड कोतवाली मानिकपुरी, एस पी एन जे लैंड प्रोजेक्ट लिमिटेड, कोतवाली रायगढ़, साई प्रकाश प्राइवेट लिमिटेड थाना आजाद चौक रायपुर, फ्यूचर गोल्ड इन्फ्रा बिल्ड लिमिटेड थाना राजेंद्र नगर रायपुर, इवर लाईट लिमिटेड थाना राजेंद्र नगर रायपुर, आई डोल इंडिया लिमिटेड थाना उदयपुर सरगुजा,श्रीराम रीयल स्टेड लिमिटेड थाना बालोद, शुभ साई देवकान थाना जांजगीर चांपा, भूमि डेवकान एंड एग्रोटेक लिमिटेड बरादुवारा जांजगीर, एस वी आई सलवेस लिमिटेड जांजगीर, समृद्धि जीवन मल्टी स्टेड कोआपरेटिव सोसायटी, थाना चिरमिरी कोरिया, माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड थाना चिरमिरी कोरिया, रोजवेली लिमिटेड कम्पनी, थाना बांदे कांकेर, एच बी एन डेरी प्राइवेट लिमिटेड,सिटी कोतवाली महासमुन्द, कोल्कता वेयर प्राइवेट लिमिटेड थाना दुर्ग, टोगो स्वस्थ्य कम्पनी लिमिटेड थाना छवनी दुर्ग, शुष्क इंडिया लिमिटेड थाना मोहन नागर दुर्ग, सत गुरु साई थाना कोतवाली राजनांदगांव, गरिमा रीयल स्टेट थाना रायपुर, गुरु कृपा इन्फ्रा रीयल स्टेड थाना आजाद चौक रायपुर, मिलियन माइनस इन्फ्रटकचर थाना कोतवाली रायपुर, जी एन गोल्ड, थाना बाकी मोगरा कोरबा, सन साइन हाईटेक लिमिटेड, थाना उतई दुर्ग, के एम जे लैंड थाना गंज पारा रायपुर, जीवन भारती डेवलपर्स लिमिटेड थाना चापा जांजगीर,गुरूसाई रियल एस्टेट एंड एलायड लिमिटेड थाना चाम्पा जांजगीर, इन कम्पनियों की पैसा दिलाने की महान कृपा करे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *