ईरानी गैंग की दस्तक, पलक झपकते ही गल्ले से रकम पार
1 min readShikha Das, Mahasamund
पल्सर गाड़ी में पहुंचे दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम
जिले में ईरानी गैंग की दस्तक होने की खबर मिल रही है! ग्राम बरोंडाबाजार में एक दुकान में पल्सर गाड़ी में पहुंचे दो लोगों ने पलक झपकते ही गल्ले से रकम पार कर दिया।संभवतः वारदात को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है। जबकि एक युवक फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरोंडाबाजार गांव के मुख्य मार्ग में हार्डवेयर की दुकान है। जहां शनिवार को दुकान में 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत आलोक साहू बैठा था। इसी दौरान दोपहर तीन बजे के करीब काले रंग की पल्सर ओडी एजे 9051 में दो युवक पहुंचे। उसमें से एक युवक ने लाल कलर का हेलमेट पहना था, दोनों लंबे चौड़े व ईरानी मुसलमान लग रहे थे। युवकों ने लाल कलर का पेंट मांगा और इसका पैसा दिए। बाद इसके उन्होंने यह कहते हुए छात्र का ध्यान भटकाया कि सुबह वे दुकान आए थे और पचास रूपए का नोट दिए थे उस नोट में मोबाइल नंबर है। जिस पर आलोक गल्ले से नोट को ढूंढने लगा। लेकिन नोट नहीं मिला। बाद इसके दोनों युवकों को सेनेटाइजर देकर हाथ साफ करने कहा। इसी बीच दोनों युवकों ने गल्ले से पलक झपकते ही 4200 रूपए पार कर दिए। जब आलोक ने गल्ला चेक किया तो रकम गायब मिले।
तत्काल उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जल्द पकड़ में आ जाएगा दूसरा आरोपी-शेरसिंह
सिटी कोतवाली प्रभारी
शेरसिंह ने बताया कि इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले मरहबा अली निवासी खरियाररोड• ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका साथी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। टीआई शेरसिंह ने बताया कि युवक ईरानी तो हैं । लेकिन किसी गैंग से जुड़े हैं या नहीं इसकी पड़ताल की जा रही है।