Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ईरानियों ने रोका गणेश विसर्जन का जुलूस, तनाव

Iranians stop Ganesh immersion procession, tension

खरियार रोड। स्थानीय वार्ड नंबर 13 नेहरू नगर में बीती रात तनाव की स्थिति उस समय निर्मित हो गई जब  नेहरू नगर में स्थापित सार्वजनिक गणेश के विसर्जन जुलूस को ईरानियों ने रोका और डीजे बंद करने को कहा। तनाव बढ़ने से पहले पुलिस पहुंच कर स्थिति को संभाल विसर्जन का आयोजन को पूरा करवाया। अगली सुबह नेहरु नगर में एक बैठक बुलाई गई जिसमें उपस्थित गणमान्य लोगों के बीच मुहल्ले वालो ने बीते रात की घटना को रखा। ज्ञात हो कि ईरानी सम्प्रदाय के कुछ परिवार को नगरपालिका द्वारा नागरिकता दी गई है और वे परिवार वार्ड नंबर 13 और 14 में निवास बना रह रहे है।

Iranians stop Ganesh immersion procession, tension

वहा उन्होंने अपनी मस्जिद भी बना ली है। नगर के वरिष्ठ नागरिक महेंद्र सींग तलुजा (हल्ला सिंग) की अगुवाई में हुई बैठक में जोंक थाना प्रभारी जुगल मल्लिक, समाज सेवी संतोष डागा, पूर्व नगरपाल राजू चौहान, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष युशूफ भाई, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद जुनैद, समाज सेवी अमान भाई, पूर्व पार्षद व केएसएस अध्यक्ष बंटी डागा, किशोर कालिया, पूर्व पार्षद व समाजसेवी राजेश निगम, गणेश महोत्सव समिति से किशोर यादव, मोहन चेलक आदी उपस्थित थे। बैठक मे ईरानी समाज से उपस्थित बेरो अली, साबुर अली, बेगम दिलरुबा  ने बीती रात हुई घटना के लिए जिम्मेदारी ली एवं भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसा नही होगा। बैठक में हुई चर्चा के बाद थाना प्रभारी जुगल मल्लिक ने निर्णय सुनाते हुए ईरानी समाज से कहा कि वे सभी से भाईचारा बना कर रहे। किसी भी प्रोसेशन व लाउड स्पीकर के लिए प्रशासन से अनुमति लेवे, मस्जिद में या अन्य जगहों पर बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर का साउंड कम रखे, मुहल्ले वालो की शिकायत पर ईरानी युवाओ की फटकार लगाते हुए कहा कि तालाब के महिला घाट के आसपास भी न फटाके और न ही शिव मंदिर में बैठ नशा सेवन करे। उन्होंने ईरानी समाज की प्रतिनिधि दिलरुबा से कहा कि पूरे समाज की सूची थाने में जमा करवाये एवं जिनका जिनका स्थायी प्रमाण पत्र नही है उन्हें यहाँ से रवाना करे। सख्ती बरतते हुए कहा कि स्पीड बाइक पर नजर रखी जायेगी एवं महंगी बाइकर्स की इनकम के जरिये की भी जांच की जाएगी। हल्ला सिंग ने पुन: ईरानी जमात को चेतावनी देते हुए उन्हें मिलजुल कर रहने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *