घर से निकलते ही छत्तीसगढ़ में मास्क लगाना अनिवार्य, नहीं तो जितनी बार पकड़े गए हर बार 100 रूपए देना होगा जुर्माना
1 min read- रायपुर
छत्तीसगढ़ में एक बार पिर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले पर सरकार सख्त है। प्रशासन अब कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में हैं।
शहर के चौक-चौराहों और बाजारों में कर्मचारी मॉनिटरिंग करेंगे।
मास्क नहीं लगाने वालों से 100 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। आपको बता दें देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं।
सरकार भी अब कोरोना गाइडलाइंस को नजरअंदाज करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। इसलिए अब प्रशासन को निर्देश जारी कर चौक-चौराहों पर कर्मचारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।