Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी -DSP लितेश सिंह

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सड़क सुरक्षा का मॉडल बना अमलीपदर – एक दिन में 375 लाइसेंस आवेदन, यातायात जागरूकता शिविर में उमड़ा जनसैलाब

गरियाबंद। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में चल रहे जागरूकता अभियानों के बीच मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम अमलीपदर बाजार प्रांगण में आयोजित सड़क सुरक्षा शिविर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। पुलिस एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में सैकड़ो नागरिकों की भागीदारी ने अमलीपदर को पूरे जिले में एक उदाहरण बना दिया। कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई थी, जहां सुबह से ही ग्रामीणों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से यातायात विभाग के डीएसपी लितेश सिंह एवं डीएसपी मंजुलता राठौर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यातायात विभाग के डीएसपी लितेश सिंह ने उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, दुर्घटनाओं में इसके महत्व और सुरक्षित जीवन के संदेश को सरल भाषा में समझाया।

डीएसपी मंजूलता राठौर ने नशे की हालत में वाहन नही चलाने, कम उम्र में ड्राइविंग करने से होने वाले कानूनी, सामाजिक और पारिवारिक नुकसान पर गंभीरता से प्रकाश डाला। शिविर के दौरान विभाग द्वारा नागरिकों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही कन्या शाला की छात्राओं को सप्रेम भेंट देकर यातायात जागरूकता का संदेश समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। उपस्थित अधिकारियो के अनुसार, जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यह अब तक का सबसे बड़ा शिविर रहा। एक ही दिन में 375 आवेदनों के साथ लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की गई। मौके पर 35 लोगों को लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए, जबकि शेष आवेदकों को 1-2 दिनों में लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। एक माह पश्चात आवेदक गरियाबंद आरटीओ कार्यालय से स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। खास तौर पर युवाओं और युवतियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस सकारात्मक रुझान पर दोनों डीएसपी ने प्रसन्नता जताई और भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में इन लोगों की रही उपस्थिति – कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, अमलीपदर सरपंच श्रीमति हेमोबाई नागेश, जनपद सदस्य निर्भय सिंह ठाकुर, समाजसेवी श्रवण कुमार सतपति, पूर्व सरपंच सेवन सिंह पुजारी, युवा नेता पंकज माझी, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, रामाधर मरकाम, पुलिस विभाग से एसआई पी.के. जांगड़े, मेजर राजेश बघेल, रिजवान खान, तथा यातायात विभाग से एसआई रमा मरकाम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता निभाई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के इस सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा में किए गए प्रयासों से जागरूक समाज का निर्माण संभव है। अमलीपदर का यह आयोजन अब जिले भर के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है।