Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसा कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी – लोकेन्द्र कोमर्रा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर ग्राम ठेमली में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय दो दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 27 टीमों ने भाग लिया और दो रात तक चले। इस कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए बडी संख्या में क्षेत्रभर से दर्शक पहुंचे दर्शकों द्वारा खिलाडियों का जमकर उत्साह वर्धन किया गयाा। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा, विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच बोईरगांव सहदेव साण्डे, जनपद सदस्य लीलाबाई कमलेश, जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीसिंह कमलेश विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रथम विजेता टीम तर्रा ( राजिम) को मुख्यअतिथि लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा द्वारा 11 हजार रूपये एंव शिल्ड, द्वितीय भोथली (सांकरा ) को 06 हजार रूपये एंव शिल्ड जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए और हमारे प्राचीन खेल को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित किये जाने से क्षेत्र के खिलाडिय़ों को आगे बढने का अवसर मिलता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन में उनका हमेशा सहयोग रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक रामजी तिवारी, जयराम ध्रुव, तिलकराम ध्रुव, लालसिंह ध्रुव, दुबेराम, असकरण ध्रुव, महादेव यादव, डागेश यादव, भुनेश्वर यादव, धर्मेन्द्र यादव, माखन, गजानंद, मिलेश कुमार, गुंजेश कपील, हेमसिह, संतोष यादव, गौतम, राधेश्याम पुजारी, तोमेश कुमार, चन्द्रशेखर, पुखराज, संतोष कुमार, तेजराज यादव, ज्ञानप्रकाश, चन्द्रशेखर ध्रुव, देवकुमार ध्रुव सहित आसपास ग्रामो से सैकडो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।