जम्मू- कश्मीर के साहसिक फैसले पर लोगों ने किया खुशी का इजहार
1 min readझारसुगुड़ा। केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमतवाली मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में लगे अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के लिये लिये गये साहसिक फैसले पर आज पूरा देश जश्न के माहौल में सराबोर है। इसी कड़ी में झारसुगुड़ा शहर में भी मोदी सरकार एवं खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के इस साहसिक फैसले की प्रशंसा करे हुये पटाखे फोड़ने के साथ साथ मिठाईयां बांट कर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
स्थानीय झंडाचौक पर भाजपा के वरिष्ठ व राज्यकार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन की अगुवाई में भाजपाईयों द्वारा पटाखे फोड़ने के साथ साथ लोगों के बीच मिठाईयां बांटते हुये अपनी खुशी का इजहार किया जा रहा था। खुशी के इस आलम में शहर के लोगों भी अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान व घरों से निकल कर एक दूसरे को बधाई देते हुये भारत माता की जय का नारा लगाने लगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद नारों के बीच सबकी जुबां पर केवल व केवल एक ही बात मोदी है तो मुमकिन है। इस अवसर पर श्री जैन के साथ भाजपा के दीपक पटेल, पवन थिरानी, अंकित अग्रवाल, विमलेप्दु भोल, पुरुाषोत्तम थिरानी, विशाल बोदिंया, रिंकु सिंह प्रमुख समेत अनेक युवा भाजपा सदस्यों का योगदान बना हुआ था। इसी तरह से शहर के अन्य जगहों पर भी लोग स्वेच्छा से अपनी खुशी का इजहार करते हुये मिठाईयां बांट रहे थे। सूचनायोग्य है कि इस फैसले में जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित राज्य में रखा गया है तो वहीं दूसरी ओर लद्दाख को भी अलग से केन्द्र शासित राज्य की श्रेणी में ले जाने का निर्णय लिया गया है।
सवा सौ करोड़ भारतीय की भावनाओं का फैसला : जैन
भाजपा नेता दिनेश जैन ने कहा कि आज का यह फैसला भारत देश के सवा सौ करोड़ भारतीय की भावनाओं का फैसला है। यह एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला है जिसका इंतजार कई वर्षो से था। आज का दिन पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के द्वारा उठाये गये आंदोलन व उनके बलिदान को परिपूर्ण करने का दिवस है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर आज देश गर्व कर रहा है। केन्द्र सरकार के इस साहसिक फैसले से आज सही मायनों में यह एहसास हो रहा है कि जम्मू कश्मीर पर भारत का संवैधानिक व कानूनी अधिकार है।