मैनपुर में छात्रा- छात्राओ का साइबर ठगी से बचाव को लेकर दी गई जानकारियां
1 min read![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0035-1024x374.jpg)
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नैस्कॉम फांउडेशन द्वारा डिजिटल जगरूकता शिविर का किया जा रहा आयोजन
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत स्कूल कालेजों में नैस्कॉम फाउंशन द्वारा डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र छात्राओं को साईबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है । मैनपुर स्वामी आत्मानंद इंगलिश मिडिया स्कूल एवं शासकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आई टी आई में डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर मिश्रीलाल द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं को डिजिटल तकनीक से जोड़कर उन्हे साईबर ठगी से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को डिजिटल तकनीक से जोड़ना उन्हे तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और स्मार्ट फोन,डिजिटल भुगतान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई यह तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है मास्टर ट्रेनर मिश्रीलाल ने डिजिटल प्लेटफार्म की सुरक्षित उपयोग पर जो दिया और प्रशिक्षण के माध्यम से कई उपयोगी टिप्स साजा किया। डिजिटल युग में वर्तमान और भविष्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिन्दगी में सबसे बढ़ी भुमिका निभा रही है जहां दुनिया पूरी तरह डिजिटल पर आश्रित हो जायेगी जिसके लिए सबसे बड़ी चुनौति डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना है। इस दौरान नैस्कॉम फाउंडेशन के द्वारा उन्हे कम्प्यूटर, मोबाईल चलाने, ई-मेल भेजने, ऑन लाईन पेमेंट,मेल आई डी बनाना, सोशल मिडिया का सही इस्तिमाल डिजिटल लॉकर सरकारी योजनाओं की जानकारी व मोबाईल का सद उपयोग बताया गया साथ ही साईबर फ्राड और साईबर क्राईम से बचने की जानकारी देने के लिए टोल फ्रि नंम्बर,शिकायत दर्ज करने का तरीका भी बताया गया। इंटरनेट का ईस्तेमाल करके विभिन्न सूचना प्राप्त करने आवेदन करने की प्रक्रिया और डिजिटल पेमेंट करने संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान प्राचार्य विश्राम नागेश, रामेश्वरी ध्रुव,सोनिका सिंह, सुष्मादास, अनुरागनी साहू,याद साहू, जावेद मेमन, गणेश बघेल, अखिल चेलक, शनिदास,दिलीप साहू,परिमल यादव,रोली शर्मा,रूपेश यादव,अधिक्षक संतोष कुमार ध्रुव,विजय कुमार साहू,पन्ना लाल टंडन,कौशल कुमार साहू,उमा टंडन एवं छात्र छात्राएं वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।