Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एटीएम से पैसों की ठगी करने वाले 2 और आरोपी हुए गिरफ्तार कोरबा से जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read

जगदलपुर से प्रकाश झा

जगदलपुर:- एक बार फिर बस्तर पुलिस प्रशंसा की पात्र बनते नजर आ रही है, बस्तर पुलिस ने एक बड़े मामले में फिर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है,पूर्व में भी इस मामले में दो लोगो को कोतवाली पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया था।
बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू एवम उनकी टीम द्वारा एक बड़े मामले में अन्य दो लोगो की गिरफ्तारी की है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि sbi एटीएम से पैसे आहरण करने के पश्चात संबंधित बैंक को झूठी शिकायत कर पैसे की ठगी करने की शिकायत बैंक कमर्चारी के द्वारा थाने में दी गई थी, मामले को संज्ञान में ले कर कारवाई की जा रही थी

इस दौरान पूर्व में भी दो लोगो की गिरफ्तारी की गई थी एवम इस मामले में दो और लोगो की कोरबा से गिरफ्तारी की गई है। दोनो आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। दोनो आरोपी के द्वारा 1,08,62,000 रु में से 12,00,000 रु की ठगी को अंजाम दिया गया था।

लगातार कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तारी का दौर जारी है। इस बड़े मामले में गिरोह की गिरफ्तारी कर कोतवाली पुलिस एवम अधिकारी चर्चा का विषय बनते नजर आ रहे है।
आरोपी निर्भय प्रताप यादव , निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश,महेंद्र पाल, निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश
जप्त सम्पत्ति
आरोपियों के कब्जे से अलग अलग बैंकों के 14 नग एटीएम कार्ड, पासबुक ,02 नग चेक बुक, ड्रायविंग लायसेंस , आधार कार्ड , 03 नग मोबाइल एवम चार पहिया वाहन ब्रेजा कार बरामद किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी
थाना कोतवाली निरीक्षक एमन साहू
उप. निरीक्षक अमित सिदार , संजय वट्टीप्रा. आर. विवेक कोसले,आर.बबलू ठाकुर, प्रकाश नायक , वेदप्रकाश देशमुखसायबर सेल आर.मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा, दीपक कुमार,महेंद्र पाल, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *