जय प्रकाश अस्पताल में मरीजों की सेवा का विस्तार, एंजियोग्राफी शुरू
राउरकेला । दंडीयापाली स्थित जय प्रकाश अस्पताल में एंजोयोग्राफी सर्जरी किया जा रहा है । 22 दिसंबर से इंडोर ट्रीटमेंट चालू होने के बाद एक के बाद एक आॅपरेशन थियेटर चालू किया जा रहा है । अत्याधुनिक मशीनों, अत्याधुनिक डॉक्टरों व टेक्निकल टीम के साथ आॅपरेशन की जा रही है । अभी 35 वर्षीय अनुभबि डॉक्टर जी सी पति के देखरेख में पहला मरीज जिसका हार्टब्लॉक आॅपरेशन एंजोयोग्राफी के द्वारा की गई । 47 वर्षीय सुभाष बेहरा को कुछ भी शारिरिक काम करने से उनका स्वांस फूलने लगता था । आॅपरेशन के बाद अभी वह पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं । जय प्रकाश अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभी और एंजोयोग्राफी के लिए राउरकेला से बाहर जाने की जरूरत नहीं है । जय प्रकाश में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध है । राउरकेला के लोगों को अब बाहर जाने की परेशानी से छुटकारा मिल गया।