Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जाको राखे साइयां मार सके न कोय.. तेज रफ्तार सवारी बस से टकरा कर युवक मोटरसायकल समेत चलती बस के नीचे घुसा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मोटरसायकल के बस में टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रिफर

मैनपुर – जाको राखे साइयां मार सके न कोय आज यह देखने को मैनपुर देवभोग नेशनल हाइवे 130 में मिला दोपहर 2 बजे के आसपास सवारी बस देवभोग से मैनपुर की तरफ आ रहा था और मैनपुर के सप्ताहिक बाजार से खरीदी कर दो युवक अपने घर शोभा गोना लौट रहे थे तेज रफ्तार बस और मोटरसायकल में आमने सामने से जबर्दस्त भीड़त हो गई दुर्घटना इतना भयानक था कि मोटरसायकल चलाने वाला युवक मोटरसायकल समेत चलती बस के नीचे घुस गया और एक अन्य युवक जो मोटरसायकल में बैठा था वह बगल में गिर गया लेकिन ईश्वर की कृपा से बड़ी दुर्घटना टली और दोनो युवक घायल हो गये जबकि घटना स्थल की स्थिति काफी भयानक थी। इस दौरान उपस्थित भीड़ और लोगो के मुंह से यह बात सुनने को मिला जाको राखे साइयां मार सके न कोय।

थाना से मिली जानकारी के अनुसार गोना निवासी मानसिंग नेताम उम्र 20 वर्ष एवं मनक नेताम उम्र 35 वर्ष आज सोमवार को मैनपुर सप्ताहिक बाजार पहुंचा था और सप्ताहिक बाजार से खरीदी कर दोपहर 2 बजे के आसपास अपने घर गोना लौट रहे थे कि देवभोग की तरफ से न्यू बस सीजी 07 ई 0502 सवारी भरकर तेज गति से मैनपुर की तरफ आ रहा था मैनपुर से 03 किमी दूर फुलझर मोड़ नेशनल हाइवे में बस और मोटरसायकल के बीच जबर्दस्त टक्कर हुआ टक्कर इतना भयानक था कि मोटरसायकल चालक मोटरसायकल समेत चलती बस के नीचे घुस गया और एक अन्य साथी बाहर फेका गया जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये एक युवक के पैर का पूरा मांस निकल गया। इस घटना के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ लग गई मैनपुर थाना के प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा व पुलिस के अन्य जवानो ने बड़ी मशक्कत के साथ घायल युवक को बस के नीचे से निकाला और दोनो घायल युवक मानसिंग नेताम उम्र 20 वर्ष एवं मनक नेताम उम्र 35 वर्ष को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनो घायल युवको को जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है।