Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर पुलिस द्वारा जनचौपाल – अपराधों से बचने किया ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को जागरूक

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • नया सवेरा, नशे से आजादी, अभिव्यक्ति की आजादी, आनलाइन फ्राड के बारे में लोगों को किया जा रहा जागरूक

गरियाबंद।‌ तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत देहारगुडा में बुधवार को गरियाबंद जिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार नया सवेरा, जनचौपाल, नशे से मुक्ति, आजादी कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में चौपाल लगाई गई। इस कार्यक्रम में मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे, पूर्व सरपंच देवन नेताम, उपसरपंच शिवदयाल साण्डे, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश साण्डे , पूर्व उपसरपंच पवन दीवान व ग्राम के वरिष्ठजन बडी संख्या में शामिल हुए।

मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा ने कहा ग्रामवासियों एवं छात्र छात्राओं को विविध अपराधों के संबध में जानकारी देकर जागरूक किया तथा ग्रामीणों से एवं छात्रों से उनके व्यक्तिगत समस्याओं के संबध में भी चर्चा किया और ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं को कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है। कोई भी परेशानी हो बेझिझक पुलिस को अपनी समस्या बताये पुलिस हमेशा आपके सेवा के लिए तैयार है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को नया सवेरा, नशे से आजादी के तहत स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने व नशे से होने वाले हानि के संबंध में जानकारी दिया गया। जागरूक किया गया साथ ही इन दिनों हो रहे सायबर क्राईम के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। अभिव्यक्ति के आजादी व बच्चों को गुडटच बेडटच की जानकारी दिया गया साथ ग्रामीणों व महिलाओं को महिला संबंध हो रहे अपराधों के संबंध में सर्तक रहे की सलाह दिया गया।

इस मौके सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आज जो कार्यक्रम आयोजित किया गया। निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का समाधान होता है साथ ही लोगो को अनेक प्रकार की जानकारी मिलता है। उन्होंने पुलिस विभाग से निवेदन किया कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुकलाल दीवान, महेश दीवान, ठाकुर राम, ओमप्रकाश वैष्णव, तारा साहू, कांतिलाल साहू, रामप्रसाद दीवान, खिरो बाई, गीता बाई, सुरेखा नागेश, यशमोति दीवान, भोजमती, चमरीन बाई, गाडाराय दीवान, जुगलाल दीवान, रोहन दीवान, हितराम साण्डे सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं छात्र छात्राए उपस्थित थे।