Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धूमधाम से मनाया गया महाग्रहराज शनिदेवजी का जन्मोत्सव

Janmotsav of MahaGarajaa Shani Devji

टिटिलागढ़। देवंंदपड़ा स्थित संतोषी माँ मंदिर प्रामगण में स्थित महाग्रहराज श्री शनिदेवजी का जन्मोत्सव हरियाली अमावस्या के दिन बड़े धूमधाम के साथ माया गया। मंदिर के पूजक मोहन दर्जी एपने धर्ममत्नी के साथ कलिकाल के महान्यायाधीश महाग्रहराज श्री शनिदेवजी का विधिविधान से पूजापाठ की गई।

Janmotsav of MahaGarajaa Shani Devji

जन्मोत्सव के उपरांत तेल मर्दन, नाभी छेदन, झुला महोत्सव, हवन कार्य संपन्न हुआ। सुबह से मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। पूजा के उपरांत सभी उपस्थि भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्र्यक्रम को सफल बनाने में संतोषी माँ मंदिर के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकार्र्त्ताओं ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *