तालचेर में जापानी एन्सेफेलाइटिस वैक्सीन का शुभारंभ
1 साल से 15 साल उम्र के सभी बच्चों को वैक्सीनेशन जरूरी है : डॉक्टर सष्मिता साहू
अंगुल। जिले की कोयला नगरी तालचेर ब्राह्मणी नगरी किनारे स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैं आज शुक्रवार के दिन एक वैक्सीनेशन कैंपेन शिविर का आयोजन हो गई है , जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर तालचेर उपखंड अस्पताल के एसडीएमओ डॉक्टर सष्मिता साहू अपना योगदान देते हुए रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किए थे । जिसमें जापानी एन्सेफेलाइटिस वैक्सीन विद्यार्थियों को दिया गया है ।
डॉ. साहू का कहना है कि 1 साल से लेकर 15 साल उम्र के बच्चों को वैक्सीन देना जरूरी है । क्योंकि जापानी एन्सेफेलाइटिस रोग जानलेवा हो सकता है इससे बचने के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक माना जाता है । आगे अंचल मैं दायरे पर आने वाली सभी बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस वैक्सीन प्रदान करने के लिए सभी व्यवस्था सरकार की ओर से क्या जाएगा । कार्यक्रम के दौरान तालचेर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभी आचार्य , गुरु मां एवं कर्मचारी अपना योगदान देते हुए सहायता किए थे ।