Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जेसीआई ने मनाया ‘एक भारत एक संविधान’ महोत्सव

JCI Celebrates 'One India One Constitution' Festival

कांटाबांजी। जेसीआई कांटाबांजी सिटी ने धारा 370 और 35 ए खत्म किए जाने की खुशी को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए देश प्रेम से ओतप्रोत एक कार्यक्रम 14 अगस्त रात्रि को आयोजित किया। इस कार्यक्रम में रायपुर के ऋषि बैंड के कलाकार ऋषि घोष और रुपाली ने लाइव म्यूजिक के साथ देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम को सुनने आये दर्शक देर रात तक इन नग़मों पर झूमते रहे।

JCI Celebrates 'One India One Constitution' Festival

इनके साथ ही स्थानीय कलाकारों मनोज शर्मा (नवभारत) और मुन्ना शर्मा ने इस अवसर पर गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ही देशभक्ति थीम पर एक फैंसी डांस कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चे फौजी, झाँसी की रानी, भारतमाता, पायलट अभिनन्दन आदि के वेश में सुसज्जित होकर पहुंचे। ओम डांस ग्रुप ने भी इस अवसर पर एक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सन्तोष सिंह सलूजा (कुक्कू भैया), जेसीआई क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, रिटायर्ड फौजी प्रताप चन्द्र राठी थे। अन्य मंचसीनों में  जेसीआई अध्यक्ष जेसी सचिन जांगड़ा, पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव आदित्य अग्रवाल और कोषाध्यक्ष यश बिड़ला थे। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पूर्व फौजियों, पत्रकारों और साइलेंट वकर्रों को भी सम्मानित किया गया। जेसी स अंकुर जिंदल,देवेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विनय जिंदल, हेमराज जैन, यश बिड़ला, ब्रजेश मित्तल, मनीष अग्रवाल, किशोरअग्रवाल, साहिलअग्रवाल, अमन अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *