Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत के CEO ने ली मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में बाल विकास परियोजनाओं की बैठक

1 min read

मुंगेली/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के मुंगेली विकासखण्ड की दोनों बाल विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएमएफ फंड अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को अंडा एवं केला वितरण एवं बच्चों के पोषण स्तर में परिवर्तन तथा जिला प्रशासन से एकत्रित स्वेच्छिक दान फंड अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में एनीमिया पीड़ित महिलाओं की पौष्टिक थाली तथा उनके वजन के प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को महतारी जतन योजना से शत-प्रतिशत लाभांवित किये जाने की समीक्षा भी की गई।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्वच्छता, साफ-सफाई, आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध आकस्मिक व्यय की राशि से बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधी सामग्री की उपलब्धता, शौचालय पेयजल उपलब्धता, पंजियों के रखरखाव, समय अनुसार केंद्र संचालन इत्यादि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा सेनेटरी पेड के उपयोग के संबंध में जानकारी लेते हुए संक्रमण से बचाव के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कश्यप, दोनों परियोजनाओं की परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक तथा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *