Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिलासपुर जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा,अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष,श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम बनी उपाध्यक्ष

मनीष शर्मा,8085657778

बिलासपुर/जिला पंचायत सदस्यों के साथ रायशुमारी के बाद कांग्रेस ने अरुण सिंह चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला नूरी कौशिल से हुआ। अरुण सिंह चौहान और नूरी कौशिल ने नामांकन दाखिल कर दिया है, 1 बजे मतदान हुआ।

22 सदस्यों वाले जिला पंचायत में से 14 कांग्रेस समर्थित सदस्य जिला पंचायत मे चुनकर आए हैं। इसके अलावा कांग्रेस को तीन निर्दलियों का भी समर्थन हासिल है, वहीं कांग्रेस नेताओं के दावों के मुताबिक उन्हें 17 सदस्यों का समर्थन हासिल है। अध्यक्ष अरुण चौहान के पक्ष में 17 मत मिले। बावजूद इसके भाजपा ने इस बार मेयर चुनाव की तरह कांग्रेस को वाक ओव्हर देने से इंकार किया है। भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल की पत्नी नूरी कौशिल अध्यक्ष पद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया था जिसे 4 मत मिला,एक मत रिजेक्ट हुआ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है। मरवाही क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेम कुंवर अजीत श्याम जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं ।

कांग्रेसमें हेम कुंवर अजीत श्याम को अपना उम्मीदवार घोषित किया और उन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया ।उनके प्रस्तावक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के सदस्यसंदीप यादव और जिला पंचायत क्षेत्र 13 के सदस्य राहुल सोनवानी समर्थक बने।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा की ओर से कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया। उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र हेम कुंवर अजीत श्याम का पर्चा दाखिल होने के कारण उन्हें जिला पंचायत का निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किया गया ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष के चुनाव के समय भी कांग्रेस के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे ।जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया होने पूरी होने के बाद कांग्रेस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद पर अपना कब्जा जमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *