जेजे इंडस्ट्रीज ने बनाया सेनेटाइजर चेम्बर
करीब 10 चेम्बर सरकार को मुफ्त देंगे
इस चेम्बर को भीड़भाड़ इलाके में लगाया जाएगा
ब्रजराजनगर/ब्रजराजनगर के पुराने उद्योगपति लमटी बहाल निवासी जेजे इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद अग्रवाल द्वारा एक सेनेटाइजर चेम्बर का निर्माण किया गया है जिसे श्री अग्रवाल द्वारा लोगो के भलाई के लिए सरकार को दिया जाएगा । इस संदर्भ में प्रमोद अग्रवाल ने प्रभातख़बर को बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य ऐसे करीब 10 चेम्बर जिला प्रसासन को लोगो की भलाई ओर सैनिटाइज करने के लिए देने की मंशा है । इस चेम्बर को ऐसे जगह लगाया जाएगा जहां लोगो का ज्यादा आवागमन होता है । इसी कड़ी में मेरा मानना है कि ऐसे मसीन को यदि मुझे जिला प्रसासन अनुमति दे तो ब्रजराजनगर नगरपालिका, सब्जी बाजार ब्रजराजनगर के दोनों मुख्य थाना, रेलवे स्टेसन आदि जगह में मुफ्त में जनता की भलाई के लिए देंने की मंशा है । अभी मेने ट्रायल के हिसाब से सिर्फ एक ही मसीन बनाया है जिसके चेम्बर के अंदर से गुजरने वाला ब्यक्ति खुद ही सैनिटाइज हो जाएगा । इस चेम्बर में स्तेमाल होने के लिए करीब 200 लीटर का सिंटेक्स की टंकी होगी जिसमें पानी, सोडियम हाइपो क्लोरीन तथा अन्य कई प्रकार के केमिकल युक्त किया जाएगा जिससे लोग उसमे गुजरने से उनके ऊपर पानी का स्प्रे हो जाएगा जिसमे केमिकल भी रहेगा । श्री अग्रवाल ने बताया कि हम सिर्फ जिला प्रसासन की अनुमति के लिए रुके हुए है । वह मिलते ही इस कार्य को सुरु कर दिया जाएगा मालूम हो भारत मे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए गत कई दिनों से लोक डाउन सरकार द्वारा किया गया है । इस चेम्बर से आने वाले समय मे सरकार और लोगो को काफी फायदा होने की उम्मीद है।प्रमोद अग्रवाल के इस तरह के सेवा दान से नगर में सभी जगह सराहना की जा रही है।