महंगाई, नफरत के खिलाफ है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा – सेवन पुजारी
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में पहुंच रही है कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल
गरियाबंद – कांग्रेस द्वारा इन दिनों पूरे प्रदेश सहित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ किया गया है जिसके तहत कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता गांव -गांव पहुंचकर केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के मंहगाई और नकामियो को जहां बता रहे है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिला रहे है।
गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अमलीपदर के सरपंच सेवन पुजारी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र मांझी के नेतृत्व में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा आज ग्राम झाराबहाल, डोहेल, मुड़ागांव होते हुए 10 किमी पदयात्रा कर कदलीमुड़ा पहुंची इस दौरान पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे जिला उपाध्यक्ष सेवन पुजारी ने कहा 07 सितम्बर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहंुच गई है राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में बेरोजगारी, मंहगाई, नफरत और विभाजन की राजनीति तथा हमारी राजनीतिक व्यवस्था के विकेन्द्रीयकरण के खिलाफ जन जागरण का काम किया है इसी के चलते कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरूआत की है। हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का 26 जनवरी से पूरे मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में शुभारंभ किया गया है जिसमें केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के नाकामियो व असफलताओं को घर -घर तक पहुंचाया जा रहा है। श्री पुजारी ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार पिछले चार वर्षो के भीतर गांव, गरीब, किसान, मजदुर सभी वर्गो के लिए जो विकास कार्य किया योजनाएं संचालित किया जा रहा है उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना यात्रा का उद्देश्य है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरूण सोनवानी, सूरज शर्मा, भविष्य प्रधान, वेणु डोंगरे, बलभद्र यादव, राजकुमार यादव, मनमोहन नेताम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकता्र पदाधिकारी उपस्थित है वही अमलीपदर में ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, जीवन यादव, विनोद यादव, गुमान सिंह, करण प्रधान, गोपाल, राकेश यादव, योगेन्द्र निषाद, जगबंधु यादव, पवन यादव लगातार गांव -गांव पहुंचकर पदयात्रा के तहत भूपेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे है।