Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते 3 सटोरिये गिरफ्तार, सायबर सेल और पिथौरा थाना की सँयुक्त कार्रवाई

1 min read
  • हाईटेक तरीके से आनलाईन वेबसाईट के माध्यम से खेला जा रहा सट्टा
  • आरोपियों से लाखो रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद
  • Shikha Das, Mahasamund

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यावाही हेतु समस्त थाना/चैकी प्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम द्वारा जिले में मुखबीर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर जा रही थी, साथ ही आॅनलाईन सट्टा खेलने वालो पर निगाह रही हुई थी कि सूचना मिली की पिथौरा थाना क्षेत्रांतर्गत आॅनलाईन माध्यम से प्च्स् क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है।

मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही ज्योतिष अग्रवाल उर्फ बंठु अग्रवाल, हरिश अग्रवाल सा0 वार्ड नं0 11 पिथौरा को पकड़कर पूछताछ किया तथा उनका मोबाईल चेक किया तो विभिन्न लोगो से प्च्स् क्रिकेट मैच राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली। युवको ने पूछताछ पर राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर सट्टा लगाना एवं आॅनलाईन मैच की आई0डी0 एवं पासवर्ड वितरण कराना स्वीकार किया।

आरोपियों के मोबाईल से लाखो की सट्टा-पट्टी, 500 रूपयें नगदी, 02 नग विवो मोबाईल कीमती 20,000 रूपयें, 01 नग डाट पेन बरामद किया गया। इसी प्रकार रामधन सायकल स्टोर के पीछे आर0के0 विडियों से राजेश अग्रवाल सा0 वार्ड नं0 06 पिथौरा को पकड़कर प्च्स् क्रिकेट मैच सट्टा के बारे में पूछताछ कर उसके मोबाईल को चेक किया गया तो उसमें आॅनलाईन सट्टा खेलने का वेबसाईट डंसम्ग्ब्भ् गुगल क्रोम पर खुला हुआ था। जिसकी ID Nnki 2020 एवं Password XXXX के माध्यम से लाॅगइन होकर दिनांक 21.10.20 को राॅयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर के मध्य चल रहे मैंच में बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपये-पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलना पाया गया। जिसपर राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार उसके कब्जे से 01 नग विवो मोबाईल किमती 10,000 रूपयें, 855 रूपयें नगदी जप्त किया गया।

दोनो प्रकरणों में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पिथौरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा श्री पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा प्रशि0पु0अ0 सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, निरी. सिद्धेश्वर सिंह एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर. मिनेश सिंह, भिखम साहू, चंचल बंसवार आर0 शुभम पाण्डेय, रवि यादव, संदीप भोई, चम्पलेश सिंह ठाकुर, देव कोसारिया शैलेष ठाकुर द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *