मलेरिया से पीड़ित छात्र को संयुक्त कलेक्टर ने अपने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
मैनपुर। गरियाबंद जिले के संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल धु्रव मंगलवार को मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अचानक मैनपुर से 22 किलोमीटर दुर ग्राम तौरेंगा स्थित आदिवासी बालक आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां आश्रम में अध्ययनरत छात्र रामचन्द्र पिता लच्छुराम मंडावी उम्र 12 वर्ष बुखार मे कापते मिला, जिसे संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल धु्रव ने बुखार से पीड़ित छात्र रामचन्द्र को अपने वाहन मे मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुचाया और तत्काल उपचार प्रारंभ करवाया, जहां ब्लड टेस्ट में छात्र को मलेरिया होना पाया गया जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने छात्र का समुचित उपचार करने का निर्देश डॉक्टरों को दिया।
इसकी रिपोर्ट भी उन्हे देने की बात कही है। ज्ञात हो आज संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम तौरेगा स्थित आदिवासी बालक आश्रम का निरीक्षण करने अचानक पहुंचे थे, जहां 30 छात्र उपस्थित मिले और अधिक्षक अवकाश में होना पाया गया। संयुक्त कलेक्टर धुव ने आश्रम के सभी छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे संयुक्त कलेक्टर को क्षेत्र के ग्रामीणों ने अनेक समस्याओं से अवगत कराया है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से नदी किनारे के खेतों के फसल के उपर रेत आ जाने से कई जगह फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है। संयुक्त कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव ने बताया कि वे मैनपुर क्षेत्र के ग्राम तौरेंगा आश्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां एक छात्र बुखार से पीड़ित मिला और उन्हे उल्टी हो रही थी साथ ही काप रहा था जिसे उन्होंने अपने वाहन में मैनपुर अस्पताल तक पहुंचाकर तत्काल छात्र का उपचार प्रारंभ करवाया है। उन्होंने बताया कि बाकी छात्रों की तबीयत ठीक है, लेकिन उन्होंने सभी छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की बात कही है।