Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नि:साहय परिवारों को राशन वितरण और बिलासपुर संगठन में आक्सीजन गेस किट के साथ संयुक्त संगठन सेवा कार्य शुरू करेगा : चडडा

रायपुर। अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन एवं सोनिया गांधी आस्था मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरविन्दर चडडा ने प्रेस में जानकारी दी कि संगठन घ्दारा विगत दिनों से आज दिनांक 4/5/2021तक 38 कोरोना पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क आक्सीजन गैस सलेडर किट एवं 29 मरीजों को दवाई वितरण कर ईश्वरीय सेवा ही मानव सेवा के इस महान उद्देशों को लेकर ही इस पुनित कार्य मे लगा हुआ हैै। इस पुनित जन सेवा कार्य मे हमे आक्सीजन गेस किट की मदद श्री विमल बबवईया, श्री सिलवेक्टर एकका , श्री सुदीप शर्मा, श्री नवनीत लाल जी ,श्रीमति कोरिना मारिया चडडा जी परिवार एंव दवाई हेतु श्री डा: नवीन खुबचन्दानी, श्री जार्ज विलियम तिग्गा, श्री किशोर कुमार गुप्ता, श्री आशीष आहुजा, श्री जानसन मसीह नगद राशी एंव दवाई सहित ऐसे कई दानकर्ताओं जिन्होंने ने नाम ना बताने की बात को लेकर आर्थीक रुप से मदद की है और आगे भी करते रहेंगे का बिसवास दिया है।

गुरविन्दर चडडा ने आगे बताया की संयुक्त‌ रुप से सेवा करने वाले तीनो संगठन ने आक्सीजन गैस किट के साथ 6 मई 2021 से नि:शुल्क आक्सीजन गैस एंव दवाई वितरण बिलासपुर क्षेत्र मे जारी किया जाएगाा।

बिलासपुर मे कोरोना मरिजो की नाजुक हालात को देखते हुऐ नि:शुल्क सेवा हेतु बिलासपुर संगठन को आक्सीजन गैस कीट एंव दवाई समाग्री देने का कोर कमेटी ने फैसला किया है। दान दाताओं के सहयोग मार्ग दर्शन के साथ रायपुर मे धुमतु परिवार, भिख मागने वाले परिवारो को कच्चा भोजन समाग्री वितरण करेगा।

इस पुनीत कार्य हेतु संगठन के पदाधिकारी राकेश धिवर , कांनरेड वेसली , नवनीत लाल अपने साथीयो के साथ हर वाडो , धार्मीक स्थलो , अस्पतालों एंव रेलवे व बस स्टेशनो मे जा कर जरुरत मंदो की सुची तेयार कर वितरण करने जा रहा है। आक्सीजन गैस किट, दवाई एंव आर्थीक मदद करने वाले दानदाता का हम तहदिल से स्वागत करते व अभार व्यक्त करते हैंं । साथ ही आशा करते है कि आप दानदाताओ का सहयोग‌ मार्ग दर्शन सदैव हमारे संगठन परिवार को मिलते रहेगा। दान कर्ता हमे इस मोबाईल नंबर मे सम्पर्क कर आक्सीजन गैस कीट, दवाईया एवं सुखा रशान समान का सहयोग कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *