Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओडिशा सरकार से राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों ने कहा, पेंशन लागू करें सरकार

  • पत्रकारों को पेंशन दिया जाए : जिला पत्रकार संघ
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

अंगुल : जिले के सदर महाकुमा स्थित संयुक्त केंद्र समुदाय बैंक सम्मेलन कक्ष अंगुल जिला पत्रकार संघ की ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस पालन संपन्न हुई। संघ के अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद नंद की अगुवाई में हुई इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के अतिरिक्त जिलाधीश ( राजस्व) संतोष प्रधान, मुख्य वक्ता चित्तौड़ पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर शांतनु कुमार सर , सरकारी अधिवक्ता परमानंद मिश्रा, सम्मानित अतिथि के तौर पर अंगुल नगरपाल अक्षय सामंत , वरिष्ठ पत्रकार गोपीनाथ नंद अपना योगदान देते हुए सभी को उत्साहित किए थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के संपादक मनोरंजन पानी अतिथि परिचय प्रदान के साथ संघ के फ्यूचर प्लैनिंग के बारे में तथ्य प्रदान किए थे।  कार्यक्रम मैं संघ की ओर से मांग किया गया था कि गणतंत्र के चतुर्थ स्तंभ में काम करने वाले पत्रकारों को सरकार की ओर से पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए। इस अवसर पर अच्छे काम करने वाले पत्रकारों को एवं समाजसेवी को सम्मानित क्या गया था । कार्यक्रम के दौरान जिले के हर ब्लॉक एवं तहसील तथा सबडिवीजन मैं काम करने वाले सैकड़ों पत्रकार एवं समाज के विभिन्न वर्ग के लोग मौजूद थे।