Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माझीपाड़ा प्राइमरी स्कूल में जूनियर रेड क्रॉस जागरूकता शिविर

Junior Red Cross Awareness Camp at Majhipada Primary School

कांटाबांजी। शहर से सटे माझीपाड़ा प्राइमरी स्कूल में तूरेकेला एवं बेलपाड़ा ब्लॉक का संयुक्त जूनियर रेड क्रॉस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक बिरंचि नारायण दास की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भोलानाथ कुंभार, सम्मानित अतिथि रविचंद्र पसायत,शिक्षक चितरंजन पंडा एवं घनश्याम मेहेर रहे।

Junior Red Cross Awareness Camp at Majhipada Primary School

इस शिविर में कैडेटों को प्राथमिक चिकित्सा फर्स्ट एड के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही साधारण ज्ञान एवं चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।साहित्यिक संस्था निर्झरिणी की ओर से शिविर में शिशु साहित्य गैलरी भी लगाई गई थी जिसे प्रतिभागियों ने बेहद पसंद किया ।इस शिविर में दोनों विकासखंड के कुल 59 छात्रों और 29 गाइड शिक्षक शिक्षयत्रियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *