विगनान प्रोफेसन एकाडेमी की ज्योति अग्रवाल ने रचा इतिहास
सीए आईपीसीसी परीक्षा में देशभर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
राउरेकला। सीए की आपीसीसी परीक्षा में विगनान प्रोफेसन एकाडेमी में कोचिंग लेने वाली छात्रा ज्योति अग्रवाल ने राउरकेला में इतिहास रचते हुए आल इंडिया रेकिंग में दूसरे स्थान पर रही। दो दिन पूर्व प्रकाशित परीक्षा परिणाम में यह उपलब्धि हासिल करने वाली ज्योति को बधाई देने वालों का तातां लगा है और बिगनान के प्रमुख सीए पंकज अग्रवाल ने उसे पुरस्कृत करते हुए उसके उज्जव भविष्य की कामना की। उसे 11,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी दी गयी और सीए फाइनल कोचिंग फी में 50% छूट भी दी गयी। विगनान प्रोफेशनल एकाडेमी की ज्योति अग्रवाल ने सीए आईपीसीसी के एग्जाम में आॅल इंडिया रैंक में दूसरे स्थान पर रही।
कॉमर्स के विभिन्न कोर्सों के कोचिंग देने वाली शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था बिगनान प्रोफेशनल अकैडमी में अध्ययन करने वाली सीए सीएस समेत विभिन्न कोर्सों के इस साल 50 से अधिक विद्यार्थी उतरे हुए हैं। सीए की परीक्षा मई महीने में हुई थी,परीक्षा परिणाम शुक्रवार को निकला, जिसमें ज्योति अग्रवाल पुत्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल प्लांट साइट निवासी दवारा राष्ट्रीय स्तर रैंक लाने से परिजनों सेलेकर बिननान के विद्यार्थियों में हर्ष और ज्योति को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामनी की। प्रसन्नता जताते हुए बिगनान प्रमुख सीए पंकज अग्रवाल ने कहा कि बहुत गर्व की बात है ज्योति ने ना केवल राउरकेला बल्कि ओडिश में नाम रोशन किया। इस मौके पर सीए श्री गर्ग ने बच्चों मोटिवेट करने के लिए हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने संबोधित किया और उनका मनोबल बढ़ाया है। सीए पंकज गर्ग ने बच्चों को टिप्स देते हुए बताया कि किस तरह सीए समेत अन्य परीक्षाओं में उत्तीर्ण के साथ अच्छे अंक ला सकते हैं।