Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीए आईपीसीसी में अव्वल आयी ज्योति को मारवाड़ी युवा मंच का अभिनंदन

Jyoti greeted the Marwadi Youth Forum

राउरकेला। मारवाड़ी युवा मंच, मायुमं ने सीए आईपीसीसी की परीक्षा में आल इंडिया में दूसरे स्थान पर रह कर राउरेकला समेत ओड़िशा का नाम रोशन करने वाली मारवाडी समाज की बेटी ज्योति अग्रवाल का अभिनंदन कर उसकी हौसलाअफजाई की और  उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मारवाड़ी युवा मंच, राउरकेला के अध्यक्ष प्रतीक कयाल की अगुवाई  में मंच ने प्लांट साइट निवासी  श्री जगदीश प्रसाद जी अग्रवाल एवं श्रीमती रेखा जी अग्रवाल की सुपुत्री मेधावी छात्रा सुश्री ज्योति अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो ज्योति अग्रवाल ने चार्टेड अकाउंटेंट सीए की आइपीसीसी की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान हासिल किया है।

Jyoti greeted the Marwadi Youth Forum

इस्पात नगरी राउरकेला एवं समाज के लिए ये अति गौरव के क्षण हैं। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा उनके निवास पर जाकर ज्योति अग्रवाल एवम उनके माता पिता का अभिनंदन किया एवं उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर राउरकेला के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अभिभावक श्री ओमप्रकाश जी गुप्ता (ओमी चाचा जी ) के हाथों मेधावी छात्रा को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए एक स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। सभी ने ज्योति के उज्ज्वल भविष्य एवं आगे आने वाले सीए फाइनल परीक्षा में भी इसी तरह उतीर्ण होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *