Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

के.पी. यादव के नेतृत्व में अमरेथू डड़िया में खोली गई निःशुल्क मोस्ट पाठशाला

1 min read
  • समाज सेवा का रुख बच्चों की बुनियादी शिक्षा में सुधार पर केंद्रित होना चाहिए : श्यामलाल

सुलतानपुर। दिनाँक 22-03-2021 को विकासखण्ड कादीपुर के अमरेथू डड़िया गाँव मे मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में के.पी. यादव के नेतृत्व में निःशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। उक्त पाठशाला के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद द्वारा ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट किया गया।

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि पिछड़ों की उन्नति व आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता शिक्षा से ही सम्भव है इसलिए सामाजिक सहयोग व समाज सेवा का रुख बच्चों की बुनियादी शिक्षा के सुधार पर केंद्रित होना चाहिए और आगामी चुनावों में बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम करने वाले को मान, दान, मतदान की नवीन कार्यशैली कायम की जानी चाहिए।

मोस्ट जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि “बाबा साहब” के निर्देश समाज को शिक्षित और संगठित करने की दिशा में सक्रिय समाज सेवियों को आगामी चुनावों में प्रत्येक दृष्टि से सहयोग और उत्साहवर्धन करेगा मोस्ट कल्याण संस्थान।

इस अवसर पर मोस्ट तहसील कोऑर्डिनेटर कादीपुर बाबूराम, मोस्ट तहसील कोऑर्डिनेटर जयसिंहपुर महादेव निषाद, मोस्ट ब्लाक प्रमुख कादीपुर अशोक निषाद, मेहीलाल निषाद, संदीप मौर्य, रमेश कुमार, बजरंग बहादुर, दिनेश कुमार, अमित कुमार, राम आसरे, राम शंकर यादव, राम कुबेर, पूरन प्रकाश पाल, विवेक यादव, राम नयन यादव, राम उजागिर यादव, अनुभव यादव, सत्यम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *