कबड्डी हमारा प्राचीन और ग्रामीण खेल इसके प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखते ही बनता है -संजय नेताम
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर ग्राम जिड़ार में जहुँरिया बालिका कबड्डी क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम शामिल हुए। समापन समारोह में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उत्साहवर्धन करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि प्रतिवर्ष ग्राम जिड़ार में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ,जिससे युवाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है। खिलाड़ियों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए। परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है लेकिन हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्का के दो पहलू है। जीतने वाले को बधाई और हारने वाले और अधिक मेहनत करे निश्चित रूप से दृढ़ ईच्छा शक्ति के साथ प्रयास करे जीत सुनिश्चित है।
विशेष अतिथि पूर्व सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी कपिल ने कहा कि आज के परिवेश में पढ़ाई लिखाई के साथ खेल खेलना आवश्यक हैं, युवाओं का जोश कबड्डी के खेल में दिखाई देता है, कार्यक्रम को सरपंच दुलेश्वरी नागेश, वरिष्ठ नागरिक रामस्वरूप साहू तथा छोटे गोबरा के सरपंच रामस्वरूप साहू ने भी संबोधित किया। इस दौरान अतिथियों ने सभी विजेता, उपविजेता तथा तीसरे व चौथे स्थान की टीमों को अतिथियों ने शील्ड व नगद राशि देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला खुड़ियाडीह और राजिम के मध्य हुआ जिसमें खुड़ियाडीही ने राजिम को 21/15 के अंतर से हराया, विजेता खुड़ियाडीह को प्रथम पुरस्कार 11001 रूपये व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार राजिम को 7001 रूपये व शील्ड, तृतीय पुरस्कार सांकरा को 4001रुपये व शील्ड और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 2001 रूपये व शील्ड सेहरापाली को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जन्मेजय नेताम,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुजेश कपिल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हरिश्वर पटेल,देवीसिंह मरकाम,सहद नेताम, हरिलाल नागेश, भागवत नागेश,जितेंद कपिल, नरेंद्र जगत,देवराम नागेश, खेलन कपिल,आयोजन समिति के अध्यक्ष अहिल्या जगत, दुर्गा मरकाम,भागवती मरकाम,खिलेन्द्री मरकाम, गायत्री ठाकुर, बुधेश्वरी नागेश,क्लेन्द्री नागेश,बबली मरकाम, गज्जू नेगी,बीरेंद्र ठाकुर, यामिनी मरकाम, मोनिका मरकाम, खिलेश्वरी मरकाम, पायल मरकाम, टीना मरकाम, नुतन नागेश, हनीता सोनवानी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।