Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाढ़ से होने वाली समस्या को लेकर कलिकेश ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

Kalikesh met the Chief Minister

बलांगीर। बलांगीर एवं सोनपुर जिला में बाढ़ के कारण होने वाली समस्या के बारे में पूर्व सांंसद तथा जिला बीजद अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंहदेव ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर नुकसान के बारे में चर्चा कर ज्ञापन प्रदान किया। इस बाढ़ के कारण शहरांचल का करीब 50 हजार एवं ग्रामांचल का करीब 30 हजार लोगों के मकान टूटने सहित धन संपत्ति का नुकसान हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी होने के बारे में कलिकेश ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। सोनपुर जिला तरभा ब्लॉक के विशेष रूप से प्रभावित होने की बात मुख्यमंत्री को बताई। बाढ़ से मुकबला करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव राहत पहुंचाया गया था।

Kalikesh met the Chief Minister

परंतु जितना नुकासन हुआ था उतना सहायता नहीं मिल पाया। इसलिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ नीयम के आधार पर प्रदेश सरकार दीर्घ अवधि के आधार पर लोगों को रिलिफ  एवं अन्यान्य सहायता प्रदान करें। उनके ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि प्रदेश सरकार की ओर से फसल हानी एवं आनाज बीमा के विषय में शीघ्र ध्यान देते हुए किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करें। प्रति परिवार को मकान निर्माण के लिए धान एवं सामान खरीदने के लिए कम से कम 3800 रुपये, क्षतिग्रस्त क्षुद्र व्यापारियों को मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण प्रदान करना, बारिश से नुकसान होने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने के लिए मांग की है। साथ ही क्षतिग्रस्तों को शीघ्र राशनकार्ड, आधारकार्ड आदि प्रदान करने के लिए उन्होंने मांग की। बलांगीर जिला में 60 हजार एवं सोनपुर जिला में 30 हजार आवास प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *