Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलियुगी पुत्र व परिवार ने की कार्तिकमती पटेल की हत्या

1 min read
Kaliyugi son and family murdered Karthikmati Patel
Shikha das, Mahasamund

झुनगाबारी पिलवापाली ग्राम के वृद्ध महिला के हत्यारे गिरफ्तार
हत्याकांड के आरोपी रामप्रसाद ने कराया था मौखिक REPORT
Thenewdunia.com ने कल ही आ शँका जाहिर किया था
हत्याकांड मे लिप्त पुत्र मन्नूलाल पटेल /बहु मायावती व नाती रामप्रसाद गिरफ्तार 💥
दिनांक 20.08.2020 को प्रार्थी रामप्रसाद पटेल पिता मन्नूलाल पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन झुनगाबारी पिलवापाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्‍द का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.08.2020 के 12/00बजे दिन से उसकी दादी श्रीमति कार्तिकमति पटेल पति देवचरण पटेल उम्र 80 वर्ष  घर में नहीं है की दिनांक 20/08/2020 के प्रात: काल गांव के बस्ती तालाब के पानी में मृत अवस्था में मिली है की सूचना पर मर्ग क्र. 49/2020 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर पंचनामा बाद शव का PM कराया गया पंचनामा के दौरान शव को पानी से निकालने पर मृतिका कार्तिकमति पटेल उम्र 80 वर्ष के गले में एक पुरानी हरे रंग की साड़ी के टूकड़े में ईंट बंधा हुआ एवं साड़ी टूकड़ा ईंट कार्तिकमति पटेल के गले में बंधा हुआ मिला एवं आंख, नाक के पास चोंट जैसा निशान मिला । डॉक्टर साहब द्वारा PM रिपोर्ट में मृतिका को पानी में नहीं डूबना लेख कर शव PM के 3-4 दिन पहले का होना बताने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के निर्देशन में वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशानुसार अज्ञात हत्या के आरोपियों के तलाश पतासाजी हेतु मृतिका श्रीमती कार्तिकमति पटेल के पुत्र मन्नूलाल पटेल उम्र 50 वर्ष से हिकमातमली के पुछताछ करने पर अपनी पत्नि श्रीमती मायावति पटेल उम्र 45 वर्ष , पुत्र रामप्रसाद पटेल उम्र 24 वर्ष सभी निवासी झुनगाबारी पिलवापाली के साथ मिलकर हत्या करना एवं हत्या पश्चात साक्ष्य छुपाने के लिये कार्तिकमति पटेल के गले में एक पुरानी हरे रंग की साड़ी के टूकड़े में ईंट बांधकर ईंट कपड़े को गले में बांधकर दिनांक 19/08/2020 के रात्रि में अपने पुत्र रामप्रसाद पटेल के साथ कार्तिकमति के शव को बस्ती तालाब झुनगाबारी पिलवापाली के पानी में डालकर छुपा देना बताया । आरोपी मन्नूलाल पटेल द्वारा अपने घर से एक पुरानी हरे रंग की साड़ी का टूकड़ा जो मृतिका कार्तिकमति पटेल के गले में बंधा साड़ी के टूकड़ा का भाग था एवं एक घर के दिवाल के पास रखे ईंट जो कार्तिकमति पटेल के गले में कपड़े से बंधा ईंट के सामान था पेश करने पर जप्त किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर घटित करना पाये जाने से दिनांक 23/08/2020 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा । आरोपियों की पतासाजी करने एवं गिरफ्तार करने में श्रीमान SDOP महोदय पिथौरा के कुशल निर्देशन में निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार द्वारा अपने सहयोगी प्रशिक्षु DSP अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, ASI प्रकाश नागरर्ची, HC कुबेर जायसवाल, सुरेश परिहार, आरक्षक मिहिर बिसी, जुनैद खान, हिरालाल मिश्रा, लालूराम धुर्वे का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *