Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कल्याणी कला केंद्र का आइकॉन डांस में मुक वधिरों ने बिखेरे जलवे

Kalyani Kala Kendra's icons dance showers in the dance

राउरकेला। दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कल्याणी कला केंद्र क ी ओर से राउरकेला स्कूल फॉर द डेफ प्रांगण में आइकॉन डांस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक शामिल हुए।सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी अनिता अग्रवाल शामिल थे।अतिथियों ने बच्चों के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का अश्वासन दिया।

Kalyani Kala Kendra's icons dance showers in the dance

कलिंगा स्पोर्ट्स फेडरेश्न के अध्यक्ष संजय बबूता ने बच्चों का खेल के प्रति विकास करेंगे।इसके लिए फ्री कोचिंग किड्स देकर उनको खेल सीखाने का सहयोग करेंगे।कार्यक्रम में राउरकेला इस्पात कारखाना के मुख्य महाप्रबंधक एनके सामंतराय ने कार्यक्रम का प्रश्ंसा किया।इस कार्यक्रम में चित्रांकन,फेंसी ड्रेस,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में  होम एंड हॉफ,स्कूल फॉर द डेफ के बच्चों ने भाग लिया।विचारक के रूप में रूवी शथपथी व सुदांशु ,सारंगी शामिल थे।राउरकेला स्कूल फॉर द डेफ के  अडमीनिस्टेटर सरोज कुमार महांती ने मंच संचालन किया।उपाध्यक्ष हिमांद्री पटनायक ने धन्यवाद अर्पण किया।संस्थान के महासचिव देवेंद्र पलाई,विद्यालय के अध्यक्ष कल्पना महांत,दीपक ओझा,शिक्षिका राजश्री महांती का अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *