Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

काण्डेकेला में आयोजित नृत्य स्पर्धा में कांकेर प्रथम

Kanker first in the dance competition held at Kandekela

रायपुर डांस ग्रुप द्वितीय और पाटन डांस ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया

देवभोग । युवा मंच ग्राम काण्डेकेला में नवाखाई पर्व के अवसर पर 3 सितंबर को नृत्य स्पर्धा रखा गया था जो कि बारिश होने के कारण कार्यक्रम पूरा नहीं हो सका और पहला राउंड ही हो पाया जिसकी वजह से 4 सितंबर को पुनः फाइनल राउंड का नृत्य स्पर्धा हुआ। इस स्पर्धा में भाग लेने महासमुंद डांस ग्रुप, कांकेर डांस ग्रुप, नगरी डांस ग्रुप, साकरा डांस ग्रुप, रायपुर डांस ग्रुप, सनीमुड़ा डांस ग्रुप, इंदा गांव डांस ग्रुप, घागरो डांस ग्रुप, दुर्ग पाटन डांस ग्रुप, एमपी डांस ग्रुप, रायगढ़, जांजगीर चांपा डांस ग्रुप, महासमुंद डांस ग्रुप, बलौदाबाजार डांस ग्रुप, लचीपुर डांस ग्रुप, धोंराकोट डांस ग्रुप शामिल हुए थे। जिसमें प्रथम स्थान कांकेर, द्वितीय स्थान रायपुर और तृतीय स्थान पाटन को प्राप्त हुआ। जिन्हें प्रथम पुरस्कार गोपबंधु पटेल 10001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती देवंती मांझी 7001 रुपए और तृतीय पुरस्कार मनोज पटेल के हाथों 5001 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।

Kanker first in the dance competition held at Kandekela

इस स्पर्धा को देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे और नृत्य स्पर्धा का भरपूर आनंद लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर पर श्रीमती देवंती मांझी (सरपंच ग्राम काण्डेकेला), अरुण ठाकुर (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर), गोपबंधु पटेल (जनपद पंचायत सदस्य काण्डेकेला, ज.पं. मैनपुर), मनोज कुमार पटेल (अध्यक्ष युवा मंच काण्डेकेला), तुपेश्वर मांझी (सरपंच प्रतिनिधि), सिद्धेश्वर मांझी (ग्राम पटेल), हुमकुमार (ग्राम पुजारी), राजकुमार मांझी, दिनेश हंसराज, मेष कुमार साहू, तुलाराम मांझी, खोवेन्द्र बघेल, मोतीलाल जगत, घासीराम यादव, रामानंद साहू, भुवेन्द्र नायक, हुरेंद्र साहू, यमराज हंसराज और युवा मंच के सदस्य गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *