कानपुर: विकास दुबे पर 50 हज़ार का ईनाम, मां बोलीं- राजनीति ने बेटे को बर्बाद कर दिया, उसे मार डालो
1 min readKanpur.
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बिकरू गांव में हुए 8 पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश चप्पे-चप्पे में की जा रही है। उधर, विकास दुबे की मां का कहना है कि राजनीति ने सब बर्बाद कर दिया है। कोई कहता था कि इस पार्टी में आ जाओ तो कोई कहता कि यहां आ जाओ। वह कहती हैं कि विकास को अब देखते ही मार दिया जाए। कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने विकास दुबे पर घोषित किया पचास हजार का इनाम।
कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं और दो क्रिमिनल भी मारे गए। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इसके लिए जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे। शहीदों के परिवार को एक करोड़ की मदद राशि, पेंशन और एक सरकारी नौकरी दी जाएगीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, असाधारण पेंशन और 1 करोड़ रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।