कांटाबांजी विधानसभा चुनाव में अनियमितता मामले की सुनवाई 8 को
कटक। कांटाबांजी विधानसभा सीट पर चुनाव में हुई अनियमितता की शिकायत पर सीबीअई जांच के लिए हाईकोर्ट में दायर की गई मामले की सुनवाई आगामी 8 जुलाई को किया जाएगा। कांटाबांजी विधानसभा सीट पर मतदान के बाद मतदाता संख्या को लेकर रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा प्रदान किया गया तथ्य एवं ईवीएम में मिले वोट संख्या के बीच 8 हजार 666 का फर्क था। घटना की सीबीआई जांच करने पर मामले के रहस्य से पर्दा उठ पाने की बात दर्शाकर भुवनेश्वर के सुव्रत कुमार छाटोई ने यह मामला दायर किया था।
आवेदक ने चुनाव प्रक्रिया में स्वच्छता को लेकर संदेह जताने सहित होने कांटाबांजी विधानसभा चुनाव को रद्द घोषणा करने का अनुरोध किया है। इस मामले में भारतीय चुनाव आयोग, राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी, कांटाबांजी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफिसर को पक्षभुक्त किया गया है। गौरतलब है कि 18 अप्रैल 2019 को कांटाबांजी विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ था। जबकि अगले दिन 19 अप्रैल को रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा कांटाबांजी विधानसभा सीट के लिए चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को भेजी गई व्हाट्सआप मैसेज में 90 हजार 629 पुरुष एवं 91 हजार 782 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने की बात उल्लेख की गई थी। कुल मिलाकर 1 लाख 82 हजार 411 मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने की बात कही गई थी। रिटर्निंग आफिसर के तथ्य अनुसार सभी अखबारों में उक्त तथ्य प्रकाशित हुआ था। यही तथ्य चुनाव आयोग की वेबसाइट में भी उपलब्ध थी। जबकि 23 अप्रैल को कांटाबांजी विधानसभा सीट की मतगणना के समय ईवीएम से 1 लाख 91 हजार 77 मतदाताओं को वोट मिला था। जबकि यह संख्या पहले रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा प्रदान किए गए तथ्य से संपूर्ण रूप से अलग था। किन हालात में ईवीएम मशीन में मतदान संख्या में वृद्धि हुई है इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। एक तरफ चुनाव आयोग द्वारा कहा जा रहा है कि ईवीएम में कोई त्रुटि नहीं है। जबकि त्रुटि कहां पर रह गई है इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है। चुनाव के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट में प्रदान की गई तथ्य अनुसार कांटाबांजी विधानसभा सीट के लिए चुनाव में 1 लाख 82 हजार 411 मतदाताओं ने मतदान किया है। जबकि ईवीएम में और अधिक 8 हजार 666 वोट कहां से आये इसका उत्तर नहीं मिल पा रहा है। इस पर मामले की सीबीआई जांच सहित कांटाबांजी विधानसभा चुनाव को रद्द करने के लिए आवेदन किया गया है।