Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मानस परिषद ने हनुमान वाटिका में कल्याण सेवा आश्रम में की कांवरियों की सेवा

1 min read
Kanwarias served in Kalyan Seva Ashram

राउरकेला। श्री कल्याण सेवा आश्रम की ओर से श्रावण मास के पावन पर्व पर तीसरे रविवार को आश्रम प्रागंण में कांवरियों के विश्राम ,चाय पानी व प्रसाद की व्यवस्था कर उनकी सेवा की गई, जिसमें ओडिशा, झारखंड व छतीसगढ़ के जांजगीर, खरसियां,अनगुल,तालचर,वणइ आधि जगहों से सैंकड़ों कांवरियों ने चाय पानी प्रसाद ग्रहण किया व विश्राम कर कांवर उठाकर घोघर रवाना हुए। मुख्य जजमान श्री बजरंग गोयल के सहयोग से कार्यक्रम सम्मपन हुआ। श्री कैवल्यमुनी -अग्निबाबा जी के सनिध्य अगले रविवारर क ो भी कांवरियों के लिए विश्राम,चाय पानी व प्रसाद  की व्यवस्था की जाएगी।

Kanwarias served in Kalyan Seva Ashram

इसी तरह हर बार की तरह इस बार भी रविवार को हनुमान वाटिका में मानस परिषद ने कांवरियों के लिए भंडारा लगाया और दो हजार से अधिक कांवरियों को चना पूड़ी व हलवा के प्रसाद के रूप में बांटा गया। इस अवसर पर मानस परिषद से जुड़े गौरीशंकर सिंह, बिट्टू त्रिवेदी, नगेंद्र पांडे, भूषण त्रिवेदी, अजित चौबे, राजकुमार पांडे, महीराज साहु, राजकुमार शुक्ला, कृष्णा सिंह, वीपी तिवारी, आरबी साहु, रमेश पांडे,केएन सिंह,राजा त्रिपाठी, कामेश्वर तिवारी,प्रेम गुप्ता,अशोक पाथक,सियाकांत  सिंह,सुंंदरम मिश्रा,अरविंद पांडे,मुरली राव आदि समेत परिषद के अन्य सदस्यों ने कांवरियों की सेवा की। सुबह नौ बजे से लेकर यह भंडारा दोपहर के तीन बजे तक चला। जिसमें करीब एक हजार से अधिककांवरियों समेत भोले बाबा के भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *