Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ ओमवैली स्कूल का कराटे चैम्पियनशिप में रहा रोमांचक मुकाबला

Karate Championship was an exciting match

टिटिलागढ़। गोविंद वाटिका परिसर में ओमवैली स्कूल राज ज्योति सेवा समिति एवं टिटिलागढ़ कराटे एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय कराटे चैम्पियनशीप प्रतियोगिता आयोजित हुई। उपरोक्त शिविर में कलाहांडी, नुआपड़ा बलांगीर जिला के 250 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।

Karate Championship was an exciting match

कनसेई सुरेस चंद्र जाल के नेतृत्व में काता एवं फईट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि टिटिलागढ़ पलिस एसडीपीओ सुरेन्द्र नाथ सतपथी, सम्मानित अतिथि बीजद राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रधान मौजूद रहे। टिटिलागढ़ कराटे संघ के सचिव केदार कबाट भी उपस्थित थे। अतिथियों के करकमलों से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *