Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महिला समृद्धि शाखा ने उल्लास के साथ मनाया करवा चौथ

Karva Chauth celebrated with gaiety

बलांगीर। महिला समृद्धि शाखा ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया करवा चौथ का त्यौहार। स्थानीय सेवा सदन को बैलून के चांद, विभिन्न  सेल्फी जोन, ट्यूब मैं पानी में गुब्बारे तथा फूलों से सजाया गया।

Karva Chauth celebrated with gaiety

इस कार्यक्रम में बलांगीर की महिलाओं ने सोलह सिंगार कर सुहागिनों की तरह सज धज कर भाग लिया। महिलाओं के लिए पांच करवा चौथ तथा अपने पिया के लिए गाने पर डांस प्रतियोगिता सहित पेपर डांस, हाउजी इत्यादि प्रतियोगिता रखी गई। तथा प्राइज भी बंटन किया गया। कार्यक्रम का एंकरिंग रुकमा अग्रवाल एवं कृष्णा अग्रवाल ने बड़े शानदार तरीके से किया। सभी महिलाओं ने कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया और इस मनोरंजन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्षा रुकमा अग्रवाल, सचिव नीतू अग्रवाल, संग पूर्वतन अध्यक्षा सुजाता भाभी, तनुजा भाभी, चंदा भाभी, पिंकीजी एवं श्रुतीजी का बहुत बड़ा योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *