शिक्षकों की सराहनीय पहल से कसडोल कोविड सेंटर को मिला 5 जम्बो ऑक्सिजन सिलेंडर
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
कोरोना संकट के दौर में जंहा चिकित्सक दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं, ताकि उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराकर जल्दी स्वस्थ बना सके और अविलंब स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने घर वापस हो सके इसी सकारात्मक विचारों के साथ अस्पतालों में सेवा दे रहे चिकित्सक, नर्स, ड्रेसर, एवं पूरे स्वास्थ्य अमला दिन रात एक कर दिये हैं। बलौदाबाजार जिला प्रशासन की भी सराहनीय भूमिका नजर आ रहा है जिसके चलते संक्रमण में नकेल कसने में सकारात्मक सफलता प्राप्त हो रहा है।
जहां स्वास्थ्य अमला एवं जिला प्रशासन कोरोना रोकथाम एवं कोरोना मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर जल्दी स्वस्थ बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं वहीं शिक्षा विभाग में पदस्थ बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकास खंड के शिक्षकों ने मानवता धर्म निभाते हुए कोरोना मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए शिक्षा विभाग कमर कसते हुए मरीजों को राहत पहुचांने के लोगों सामने आकर मदद के लिए हाथ बटा रहे हैं, जो वाकई में काबिले तारीफ हैं।
शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विगत दिनों कसडोल अस्पताल को बी एम ओ संवेदनशील वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सी एस पैकरा की मौजूदगी में 05 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किये गए हैं, जिससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सम्बंधित समस्याओं के लिए निजात मिल सके और मरीजों की समय रहते जान बचाया जा सके।शिक्षकों के सार्थक पहल पर कसडोल अस्पताल के बी एम ओ सी एस पैकरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षको के प्रति आभार जताया।बी एम ओ डॉ सी एस पैकरा ने कसडोल विधानसभा के वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए बताया कि कसडोल अस्पताल को शिक्षकों के सहयोग से 05 जंम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है जो जरूरत पड़ने पर मरीजों की सेवा में उपयोग होगा।आगे बताया कि इसी तरह यदि समाज का हर वर्ग सामने आकर सार्थक पहल पर योगदान देते रहें तो निश्चित ही हमारा बलौदाबाजार जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश बहुत जल्द कोरोना मुक्त होगा।डॉ पैकरा ने टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन पर भी प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील किये की अधिक से अधिक कोरोना जांच पर रुचि दिखाए एवं वैक्सीन लगवाने में सामने आए ताकि समय रहते कोरोना से जंग जितने में कामयाबी हासिल कर सके।जंम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट करने वाले शिक्षकों में चितेश्वर प्रसाद वर्मा, योगेंद्र श्रीवास,मूरित राम श्रीवास, दीनू घृतलहरे,रामजी रजक,श्रीमती किरण देवी डॉ सी एस पैकरा,एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ तिरिथ पैकरा सहित सभी का सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान रहा।