Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कसडोल विधायक शकुन्तला ने पेयजल के लिये 1 करोड़ 17 लाख की कार्यों की भूमिपूजन की

1 min read
Kasdol MLA Shakuntala performed Bhoomi Pujan for works worth 1 crore 17 lakh for drinking water

बलौदाबाजार – -कसडोल विधानसभा की लोकप्रिय विधायक माननीया सुश्री शकुंतला साहू ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लोगों व जनप्रतिनिधियों के मांग एवं पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए खैदा (ख) 47.97 लाख एवं ग्राम गोडा में 49.73 लाख रु ,की नल जल प्रदाय योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण राज्य योजना मद से स्वीकृत करायी है साथ हि ग्राम पंचायत ओडान में नलजल योजना अंतर्गत नहर किनारे से आपूर्ति में क्षतिग्रस्त पाईप की मरम्मत हेतु 19.48 लाख की कार्यों की गुरुवार को भूमिपूजन कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किये ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी के अध्यक्ष युवराज चन्द्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष मनोज आडिल ,महामंत्री बिसेशर वर्मा ,वरिष्ठ नेता रघुनंदन वर्मा ,जनपद सदस्य श्रीमति भारती वर्मा ,जनपद सदस्य श्रीमति टिकेश्वरी वर्मा ,अश्वनी महिलांग , दानी साहू ,मुरली साहू ,श्रीमति अनिता यादव ,श्रीमति दिलेश्वरी बंजारे , ग्राम पंचायत खैदा के सरपंच वीरेंद्र बाहदुर कुर्रे ,उपसरपंच सलिभ राम वर्मा ,ग्राम पंचायत गोडा के सरपंच श्रीमति कौशिल्या डायमंड साहू ,उपसरपंच मोहित राम सोनवानी ,ग्राम पंचायत , ओड़ान सरपंच , उपसरपंच टिकेश्वर वर्मा तोमन चन्द्राकर , लोकस्वास्थ्य यान्त्रिकी sdo ध्रुव ,मंगलू लहरी एवं क्षेत्र कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे , निर्माण कार्यो की स्वीकृति के लिए ग्रामवासियों ने माननीया विधायक जी को धन्यवाद दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *