स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने निवास पर ही परिवार के साथ मनाये होली का पर्व – रूपेश कुमार डांडे
- एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
होली का पर्व पुरे क्षेत्र में आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर के चौक चौराहों में भी पुलिस के जवान बडी संख्या में तैनात किए गए है और दिनभर पेट्रोलिंग वाहन भ्रमण कर रही है और तो और एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे आज रविवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील दर्जनों ग्रामो का निरीक्षण किए साथ ही ग्राम प्रमुखों व ग्रामीणों से मुलाकात कर होली का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारा के साथ मनाए जाने की अपील की है।
इस बार होली पर्व के लिए पुलिस द्वारा कुछ ज्यादा ही सुरक्षा व्यवस्था तैनात किए गए है। खासकर के गुंडो बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर है साथ ही शराब पीकर हुल्लड करने वालों और अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस बारिकी से निगाह रखी हुई है हर हाल में होली पर्व में अशांति फैलाने वाले व हुडदंग करने वालों हुडदंगियों को नही बख्शा जाएगा।
एसडीओपी डांडे ने पत्रकारों से चर्चा करते हूए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है, और मैनपुर क्षेत्र में सभी धर्मो के लोग एक दुसरे के पर्व में शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाते है, जो काफी अच्छी परम्परा है उन्होने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वायरस निंयत्रण के सबंध में गाईडलाईन जारी किया गया है। इसलिए होली का पर्व में कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नही होगा, पिछले दिनों शाति समिति की बैठक में उपिस्थत सभी लोगों को इसके बारे में अवगत भी कराया गया है साथ ही शासन के नियमों का पालन करते हुए अपने घरो में हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाये पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए है। उन्होंन आगे कहा शासन के नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है।