Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

देश में 2 नवम्बर से खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय व नवोदय स्कूल

1 min read

स्‍कूलों को खोले जाने को लेकर अब सारी अटकलों पर विराम लग चुका है। सरकार ने जबसे कोरोना संकट के चलते सुरक्षा के सभी उपायों का बखूबी ध्‍यान रखते हुए, सशर्त स्‍कूल खोले जाने की व्‍यवस्‍था तय की है, राज्‍य भी धीरे-धीरे इसमें सहभागिता कर रहे हैं। इस क्रम में आज एक ताजा खबर सामने आई है। अब केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सगंठनों ने भी देश भर के अपने स्कूलों को खोलने की तैयारी कर ली है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने फिलहाल स्कूलों को खोलने की जो तैयारी की है, वह उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित राज्यों में स्कूलों के खोलने की अनुमति मिलने के बाद शुरू की है। संगठन से जुड़े सूत्रों की मानें तो स्कूलों को वैसे तो तुरंत ही खोलने की अनुमति दे दी जाती है

, लेकिन 21 अक्टूबर से स्कूलों में त्योहारी छुट्टियां शुरू हो रही है, जो दस दिनों की हैं। ऐसे में स्कूलों को दो नवंबर से खोलने की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूलों को इससे पहले 21 सितंबर में भी खोलने की योजना बनाई थी। लेकिन अभिभावकों की सहमति न मिल पाने से इसे टाल दिया था देश भर में करीब 1,250 केंद्रीय विद्यालय और 650 नवोदय विद्यालय हैं, जिनमें करीब 15 लाख छात्र पढ़ते हैं।

इधर, कोरोना संकट के चलते करीब सात महीनों से बंद पड़े स्कूलों के फिर से खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों में सोमवार से स्कूल खोल दिए गए हैं। ऐसे में अभिभावकों से राय ली जा रही है। गृह मंत्रालय ने अनलॉक-5 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में 15 अक्टूबर के बाद से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी। इसके बाद ही स्कूलों के खुलने का सिलसिला शुरू हुआ है। हालांकि, अभी सिर्फ नौवीं से बारहवीं तक के ही बच्चों को बुलाने की अनुमति दी गई है।

यह है शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को खोले जाने के दौरान अपनाए जाने वाले सुुरक्षा मानकों का भी एलान किया है। इसमें छात्रों के लिए पूरे समय मास्क पहनना और दो गज की दूरी को अनिवार्य किया गया है। साथ ही लंच और पानी की बोलत के साथ सैनिटाइजर को भी अनिवार्य रूप से लाना होगा। अभिभावकों की अनुमति का प्रमाण पत्र साथ लाने वाले छात्रों को ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि अभी भी ज्यादातर राज्य स्कूलों को खोलने को लेकर उहापोह में हैं। वहीं केंद्र ने साफ किया है कि स्कूलों को खोलने के लिए राज्यों की अनुमति जरूरी होगी।

उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में स्कूल खोलने की अनुमति मिलने के बाद अपने विद्यालयों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की है। वैसे तो विद्यालय तुरंत खोल दिए जाते। लेकिन 21 अक्टूबर से 10 दिनों की त्योहारी छुट्टियां शुरू हो रही हैं, ऐसे में स्कूलों को दो नवंबर से खोलने का फैसला किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *