Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बैडमिंटन चैंपियनशिप में केसाईबाहाल, राजेंद्र और जूनागढ़ कॉलेज ने मारी बाजी

Kesaibahal, Rajendra and Junagadh College won the badminton championship

कांटाबांजी। ओंकारमल खेल भवन में आयोजित संबलपुर यूनिवर्सिटी का अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन आज मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तथा केवी कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अयूब खान, पूर्व पार्षद बरियाम सिंह सलूजा, केवी कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत मिश्र, लेक्चरर देवेंद्र मेहर, पीएटी धनंजय प्रधान, तुलेश्वर बेहेरा, दीपाली शर्मा की उपस्थिति में हुआ।

Kesaibahal, Rajendra and Junagadh College won the badminton championship

मुख्य अतिथि हाजी मोहम्मद अयूब खान ने टूर्नामेंट के एकल और युगल खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एकल खिताब कसेरीबाहाल के छात्रों ने हासिल किया और राजेंद्र कॉलेज के छात्र रनर्स अप रहे। लड़कियों के खिताब में जूनागढ कॉलेज ने बांजी मारी और कांटाबांजी कॉलेज की टीम रनर अप रही।  टूर्नामेंट के आयोजक सचिव केवी कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक राजेश महांति थे। इस टूर्नामेंट में 49 कॉलेजों  के 100 से ज्यादा बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लिया। सभी मैचों का संचालन शहर के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी बरियाम सिंह सलूजा, महेंद्र जैन बबलू एवं कमल अग्रवाल (रामलाल मिल) द्वारा किया गया, जिनका सम्मान शाल उढ़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।  सभी वर्गों के विजेताओं की एक टीम अगले माह बिलासपुर के अटलबिहारी विश्वविद्यालय में राजेश महांति के नेतृत्व में अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *