खल्लारी – ईंटों के नीचे दबा रखे थे शराब के पौव्वे, आरोपी गिरफ्तार
ईंटों के नीचे दबा रखे थे शराब के पौव्वे, आरोपी गिरफ्तार
खल्लारी पुलिस ने दो जगहों पर दी दबिश, 59 पौव्वा शराब बरामद
महासमुंद। खल्लारी पुलिस ने आज शनिवार को दो जगहों पर दबिश देकर 59 पौव्वा अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक स्थान पर जहां पुलिस को चकमा देने ईंटों के नीचे शराब के पौव्वे दबाकर रखे गए थे। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने शराब बरामद कर ही ली।
पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में खल्लारी टीआई दीपा केंवट व प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लाॅकडाउन किया गया है। लिहाजा इस दौरान उंची कीमतों पर शराब बेचने के लिए शराब कोचिए अवैध शराब डंप करते हैं।
इधर खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मामाभांचा में एक व्यक्ति द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। जिस पर शनिवार को पुलिस ने किशन साहू के घर में दबिश दी। यहां अवैध शराब की खोजबीन में पुलिस को मशक्कत करनी पडी। अंततः बाड़ी में ईंटों के नीचे दबाकर रखे 35 पौव्वा गोल्डन व्हिस्की अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह ग्राम पचेड़ा में राजेश साहनी को 24 पौव्वा अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई में टीआई दीपा केंवट, प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर यादव, एएसआई चंपू साहू, असवंत मन्नाडे, रमाकांत साहू, मनोज चंद्राकर, अतुल मरावी, लेखराम पटेल का योगदान रहा।