Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जय श्री श्याम के जयकारों से गूंजा खाटू श्याम मन्दिर

Khatu Shyam temple resonated with Jai Shree Shyam

भव्य दरबार और छप्पन भोग रहे विशेष आकर्षण
कांटाबांजी। शहर के बगोमुण्डा रोड स्थित श्री खाटूश्याम मन्दिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।श्री श्याम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुनुराम अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर बाबा का दरबार अत्यंत भव्य रूप से सजाया गया था। सुबह इस अवसर 50 से ज्यादा हरिशंकर रोड लाठोर के श्रद्धालुओं ने वहां से बाबा की निशान यात्रा निकाली और बाबा को सांयकाल निशान अर्पण किया।

Khatu Shyam temple resonated with Jai Shree Shyam

शाम 8 बजे से भजन जगत के दिग्गज रसिक राजू महाराज पागल और शंटी महाराज पागल ने प्रभु श्याम को अपने भजनों से रिझाया। इस दरमियान श्याम भक्त सन्तोष साहु (कुरुमपुरी) और महावीर अग्रवाल (66) का अभिनन्दन भी श्याम मन्दिर ट्रस्ट की और से किया गया। रात्रि बारह बजे छेना पोड का केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर छप्पन भोग और महाभोग का भी आयोजन किया गया। इस भोग में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने अन्न प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट अध्यक्ष कुनुराम अग्रवाल, सचिव कैलाश अग्रवाल नेरोलेक, मोहन तरभीआ, घासी जैन, जेपी तायल, पवन शर्मा, रमेश शर्मा, सुनील अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल काजू, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजू अग्रवाल घुमेरिया, दीपक गुप्ता व डॉ। गोविंद अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *