ग्राम पिपरछेड़ी कला धान मंडी में काला कानून का वृद्ध किसान द्वारा किया गया और
1 min read
Golu varma.
Golo varma आज दिनांक 12/1/2020 20 को ग्राम पिपरछेड़ी कला धान मंडी में काला कानून का वृद्ध किसान द्वारा किया गया और पिपरछेड़ी मंडी में आसपास के किसानों ने दिल्ली में लड़ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहने का शपथ लिया जिसमें क्षेत्रीय युवा कांग्रेस सभापति वीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व एवं गुलशन वर्मा युवा मोर्चा सचिव के नेतृत्व में यह पहल कार्यक्रम रखा गया था जिसमें यशवंत कुमार सॉरी और कोपर का साग राम पटेल शामिल हुए जिसको मंडी में किसानों को समझाते हुए विरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह तीन काले कानून को मोदी व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगाए हैं जिस को हटाने के लिए हमारे कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता और हमारे देश के किसान साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे ताकि यह काला कानून को खत्म किया जा सके
वार्तालाप है कि किसानों को बता कर कहां की यह कानून को उनके मेहनत और धान के कम रेट बिजनेसमैन करेंगे जिससे किसान को बहुत ही नुकसान है और दवाइयों की भी रेट को काफी हद तक मोदी सरकार केंद्रीय सरकार ने बढ़ा दिया है और भुगतना छोटे किसानों को बहुत ही ज्यादा पढ़ रही है जिससे आए दिन देश में किसान के आत्महत्या की आशंका का बनी रहती जिससे किसान कर्ज में डूब जाता है और इस कानून के आ जाने से किसानों को और भी ज्यादा मुश्किल पड़ जाएगी कहते हुए किसानों को समझाइश दिया और आसपास के किसान भाई ने भी समर्थन किया तथा किसान भाइयों ने निर्णय लिया कि प्रत्येक किसान एक रुपए पैसा और एक मुट्ठी धान हम धरने पर बैठे उन किसान भाइयों के लिए दान में देंगे जो ठंड और गर्मी में ठिठुरते पसीना से लथपथ होते हुए किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं और काला कानून का विरोध कर रहे हैं उन भाइयों को प्रणाम करते हैं और हम सभी किसान भाई एक हैं करके आसपास के किसानों ने व्याख्या दिया जिसमें मुख्य यह कार्यक्रम रखा गया वीरेंद्र ठाकुर युवा कांग्रेस सभापति के द्वारा रखा गया गुलशन वर्मा के नेतृत्व में यह कार्य सफल हुई