Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनसंघ से लेकर भाजपा तक की जड़ को सींचने वाले किशुन साहू सम्मानित

Kishun Sahu honored for rooting for BJP

भुवनेश्वर में नागर मल समेत जनसंघ के जमाने के राज्य के दर्जनभर नेता सम्मानित
राउरकेला। जनसंघ से लेकर भाजपा  तक की जड़ को सींच कर पार्टी संगठन को पहचान दिलाने में अहम योगदान देने वाले शहर के वयोवृद्ध सेवाभावी नेता किशुन प्रसाद साहू को पार्टी के प्रति उनके समर्पण को प्रशंसनीय व अनुकरणीय बताते हुए भाजपा ने उन्हें सम्मानित किया। राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित  गरीमामयी  समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्री साहू के साथ शहर व राज्य के जनसंध के जमाने के नागरमल पोद्दार समेत दर्जनभर नेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें पार्टी संगठन के लिए गौरव बताया।

Kishun Sahu honored for rooting for BJP

जनसंघ के पुराने तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता किशुन  प्रसाद साहू को जनसंघ के जमाने से पार्टी के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य में जनसंघ के जमाने से पार्टी जुड़े अन्य12 नेताओं को भी सम्मानित किया गया है, जिसमें शामिल सबसे पहले किसुन प्रसाद साहू को सम्मानित किया गया है। उनके अलावा राउरकेला से जुड़े जनसंघ के अन्य पुराने नेता नागरमल पोद्दार  को भी यह सम्मान प्रदान किया गया। भुवनेश्वर  स्थित पाल हाईट्स होटल में आयोजित समारोह में भाजपा  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सम्मान प्रदान किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा, डॉ। दामोदर राउत, खारवेल स्वांई,भापजा की वरीय नेत्री सांसद अपराजिता सारंगी  शामिल थे।किशुन प्रसाद साहु ने बताया कि वे 1967 में  राउरकेला विधानसभा में जनसंघ के उम्मीदवार नरसिंह तथा 1971 के विधानसभा के चुनाव में जनसंघ के उम्मीदवार सरोज कुमार मित्र के लिए  प्रचार उनके साथ भी कर काम कर चुके हैं। वहीं भाजपा में भी संगठन के लिए अच्छा व बेहतर काम करने के लिये उन्हें वर्ष 2016 में श्रेष्ठ कार्यकर्ता का अटल पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से श्री साहू को पार्टी व संगठन के लिए गौरव बताते हुए उनके कार्यों का अनुशरण कर भाजपा संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *